{“_id”:”67685c621bf0146e7d0b8dd1″,”slug”:”cold-winds-increased-the-cold-minimum-mercury-reached-36-degrees-in-sirsa-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130393-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, सिरसा में 3.6 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम पारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में छाई धुंध। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। जिले में रविवार सुबह धुंध छाई रही। इस बीच न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार शाम चली सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। सर्द हवाओं के कारण लोगों का शाम के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि आईएमडी के अनुसार 23 दिसंबर को बारिश की संभावना है। बारिश होने पर धुंध छाने के आसार बने रहेंगे।
दोपहर के समय धूप का असर कुछ समय के लिए दिखा लेकिन उसके तेज गति से चलने वाली सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। रविवार का अवकाश होने के कारण सर्द मौसम में अधिकतर दुकानदार जल्दी घर चले गए। चिकित्सकों के अनुसार सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है। शीतलहर की चपेट में आने पर बच्चों और बुजुर्ग जल्दी बीमार होते है। उनको सर्दी, खांसी, बुखार होता है। युवाओं को भी इस समय ध्यान रखने की जरूरत है। खासतौर पर खाने, पीने का विशेष रूप से सभी ध्यान रखें।
—–
इस प्रकार रही ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन – तय समय – पहुंची
गोरखधाम एक्सप्रेस – सुबह 10:40 बजे – 11:22 बजे
जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस – दोपहर 3:50 बजे – 5:04 बजे
किसान एक्सप्रेस – रात 7:30 बजे – 7:48 बजे
[ad_2]
Sirsa News: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, सिरसा में 3.6 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम पारा