{“_id”:”676865c1078cd044d900b004″,”slug”:”young-men-travelling-in-a-car-beat-up-police-personnel-hisar-news-c-21-hsr1005-529684-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नशे में धुत कार सवार युवकों ने पुलिस कर्मचारियों को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 23 Dec 2024 12:47 AM IST
हिसार। जिंदल चौक के पास गाड़ी सवार 2 युवकों ने शनिवार रात को गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। बाद में दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने 2 नामजद के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार एसआई अजय कुमार, मुख्य सिपाही जगदीप सिंह और चालक कुलदीप सिंह शनिवार रात को गाड़ी में गश्त पर थे। जिंदल चौक नाके से ईएएसआई बक्शीराम ने फोन कर बताया कि गाड़ी बिना नंबर के तेज गति से नाके पर 2-3 बार आई और गई। उसमें 2-3 युवक हैं। जब बैरिकेड्स लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की तो चालक ने हमारी तरफ गाड़ी मोड़ दी। खुद को बचाने के लिए हम पीछे हट गए। कुछ देर बाद देखा तो वही गाड़ी जिंदल चौक से एक होटल की तरफ मुड़ी। पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो 2 युवक शराब के नशे में धुत मिले। पुलिस ने उनको अपनी आईडी और गाड़ी के कागजात दिखाने के बारे कहा तो दुर्व्यवहार करने लगे। बाद में ईआरवी स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। युवकों से आईडी और गाड़ी के कागजात दिखाने बारे कहा तो युवकों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने लगे। एक युवक ने मुख्य सिपाही जगदीप सिंह को थप्पड़ मार दिया। पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि थप्पड़ मारने वाला युवक ने सुनील भिवानी जिले के कलाली और दूसरे ने अपना नाम मंदीप बताया। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
[ad_2]
Hisar News: नशे में धुत कार सवार युवकों ने पुलिस कर्मचारियों को पीटा