{“_id”:”676867c2ba0004f9700b4f76″,”slug”:”pawan-first-in-mens-race-competition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-127506-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पवन प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बजीणा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों के साथ अन्य।
तोशाम। क्षेत्र के गांव बजीणा में रविवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना तथा शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
Trending Videos
इस दौरान प्रतियोगिता में पुरुषों की भागीदारी और महिलाओं की भागीदारी बराबर थी तथा प्रतियोगिता के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पवन ने प्रथम, अजीत ने द्वितीय तथा प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में तोशाम की महिलाओं की टीम ने प्रथम स्थान स्थान हासिल किया तो गांव बजीना-1 टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा गांव बजीना-2 टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस दौरान आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में महिला रीना ने प्रथम स्थान निशा ने द्वितीय स्थान तथा सोनू ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर महिलाओं की दौड़ में प्रार्थना ने प्रथम स्थान हासिल किया तो उषा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा रवीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता में दीपक ने प्रथम स्थान, सागर ने द्वितीय स्थान तथा लकी नेट तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में कन्हैया ने प्रथम स्थान, सागर नैतिक स्थान तथा हैप्पी निगाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ग्राम निगाना कलां, बजीना, दिनोद, तोशाम, बुशान, खरकड़ी सोहान आदि के युवा मंडलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों और प्रतिभागियों को पदक, उपहार, और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा क्लब तोशाम के प्रधान संदीप पंघाल, शुभम शर्मा, कोच सुरेंद्र बोहल, रानी मान, कुसुम मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पवन प्रथम