{“_id”:”67685c0f58192dc8240abbff”,”slug”:”angered-by-the-statement-of-the-union-home-minister-society-members-demonstrated-jind-news-c-199-1-jnd1001-127375-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: केंद्रीय गृहमंत्री के बयान से नाराज सोसायटी के सदस्यों ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
22जेएनडी02: रानी तालाब आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन कर रोष जताते हुए डाॅ. बीआर आंबेडकर वेलफेयर सोसाय
जींद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की आलोचना करेत हुए डाॅ. बीआर आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने रविवार को आंबेडकर चौक पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान राजेश पहलवान ने की। उनकी मांग है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे।
Trending Videos
सोसाइटी के महासचिव रामचंद्र जैस्ट ने कहा कि 18 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को लेकर जो कहा उससे समाज में रोष है। टिप्पणी के विरोध में एससी समाज अपना रोष व्यक्त कर रहा है। एससी समाज बाबा साहेब के प्रति इस प्रकार की बयानबाजी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। गृहमंत्री को इस टिप्पणी के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए। भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी महापुरुष के प्रति इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी न करे। इस अवसर पर सोसाइटी के महासचिव रामचंद्र जैस्ट, एडवोकेट देशराज सरोहा, धर्मपाल सिंहमार, डाॅ. रमेश मेहरा, महेंद्र पाल बिबियान, धर्मपाल सिंहमार, दलबीर आल्याहन, दलबीर टंडन, कमल चोपड़ा मौजूद रहे।
22जेएनडी02: रानी तालाब आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन कर रोष जताते हुए डाॅ. बीआर आंबेडकर वेलफेयर सोसाय