{“_id”:”67684e6843cf45d6d4040325″,”slug”:”benefits-of-government-schemes-will-be-available-near-home-narnol-news-c-196-1-nnl1003-119465-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: घर के पास ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-02नगर परिषद द्वारा गांव पटीकरा में बनाया जा रहा नागरिक सुविधा केंद्र। संवाद
नारनौल। आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नगर परिषद के चक्कर न काटने पड़ेंगे। अब उनका काम घर के पास ही होगा। इसे लेकर शहर में छह नागरिक सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
Trending Videos
एक नागरिक सुविधा केंद्र पर 18 लाख रुपये से सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। प्रत्येक सुविधा केंद्र में कंप्यूटर लगवाकर उसमें दो ऑपरेटर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। शहर में सुविधा केंद्र ऐसे स्थानों पर बनाए जा रहे हैं। जिससे उसके आसपास लगते चार-पांच वार्ड के लोगों को लाभ मिल जाए। शहर में इन सुविधा केंद्रों के बन जाने के बाद लोग, जो छोटे मोटे काम के लिए नगर परिषद के चक्कर लगाते थे। अब इससे भी निजात मिल जाएगी।
इस बार नगर परिषद का विस्तार हो जाने के कारण 9 गांव भी इसमें शामिल हो गए हैं। नगर परिषद का दायरा बढ़ जाने के बाद नप में काम दबाव भी हो गया है। ऐसे में जब ये सुविधा केंद्र शुरू हो जाएंगे तो नगर परिषद में काम के लिए आने वाले लोगों की भीड़ भी कम हो जाएगी।
नागरिक सुविधा केंद्रों में परिवार पहचान पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और प्रॉपर्टी आईडी सहित सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इंसेट
इन छह स्थानों पर बनेंगे केंद्र
शहर में रेवाड़ी रोड पर अटल पार्क के पास, मेहता चौक पर अंडरपास के समीप, गांव पटीकरा में आंगनबाड़ी के पास, गांव नीरपुर में आंगनबाड़ी के पास, वहीं शहर के वार्ड नंबर 29 व 18 के पास ऐसे स्थान पर बनाए जाएंगें। चार-पांच वार्ड के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
वर्जन-
सरकार की योजनाओं का लोगों को आसानी से लाभ मिल सके, इसके लिए शहर में छह नागरिक सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं। एक नागरिक सुविधा केंद्र करीब 18 लाख से तैयार किया जा रहा है। इन छह सुविधा केंद्र में से तीन-चार सुविधा केंद्रों के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।-सुंदरसिंह श्योराण। एक्सइएन नगर परिषद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: घर के पास ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ