in

Charkhi Dadri News: नई वैध हुईं कॉलोनियों में पेयजल और सीवर लाइन बिछाने के लिए किया सर्वे Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नई वैध हुईं कॉलोनियों में पेयजल और सीवर लाइन बिछाने के लिए किया सर्वे  Latest Haryana News

[ad_1]


वैध हुई कॉलोनी में कच्ची गली।

चरखी दादरी। शहर में पिछले साल वैध हुईं कॉलोनियों मेंं पेयजल व सीवर लाइन बिछाने के लिए विभाग ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। अब इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा। जरूरत के अनुसार इन कॉलोनियों में लाइनें बिछाई जाएंगी।

Trending Videos

इससे इन कॉलोनियों में करीब 20 हजार की आबादी को फायदा पहुंच सकेगा। विभाग आने वाले गर्मी के मौसम से पहले शहर की पेयजल समस्या का समाधान करने की योजना पर काम कर रहा है।

शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए विभाग ने 115 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रखा है। अब प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है। विभाग जून तक प्रोजेक्ट को पूरा करने की योजना पर काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पेयजल आपूर्ति में सुधार एवं भंडारण क्षमता बढ़ानी है। इसी कड़ी में नई पेयजल लाइनें भी बिछाई जानी हैं।

जो कॉलोनियां पिछले साल वैध हुई हैं, उनमें सीवर व पेयजल लाइनों की सुविधा नहीं है। इन लोगों को कई सालों से इंतजार था। अब विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। इन कॉलोनियों का सर्वे कर लिया गया है। अब विभाग जल्द ही पाइप लाइन का प्रारूप तैयार करेगा। यहां सीवर व पाइप लाइन साथ बिछाई जाएंगी। लाइन बिछाने पर पेयजल आपूर्ति सुचारु हो सकेगी।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: नई वैध हुईं कॉलोनियों में पेयजल और सीवर लाइन बिछाने के लिए किया सर्वे

Weakened Iran could pursue nuclear weapon: White House’s Sullivan Today World News

Weakened Iran could pursue nuclear weapon: White House’s Sullivan Today World News

भारतीय मुद्रा में शामिल सिक्के अस्वीकार करना अपराध : डीसी Latest Haryana News

भारतीय मुद्रा में शामिल सिक्के अस्वीकार करना अपराध : डीसी Latest Haryana News