{“_id”:”6767091420472d00cb098b7b”,”slug”:”cleaned-up-sector-4-took-oath-to-make-the-city-beautiful-rewari-news-c-198-1-rew1001-213064-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: सेक्टर 4 में की सफाई, शहर को सुंदर बनाने की ली शपथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 13रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में सफाई करते आमजन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। मेगा सफाई अभियान के तहत शनिवार को गणमान्य लोगों और शहरवासियों ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में सेक्टर-4 में सफाई की। इस दौरान सभी ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की शपथ ली। इस दौरान सफाई योद्धाओं को कंबल वितरित कियागया। दुकानदारों से भी नियमित सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।
आरडब्ल्यूए सेक्टर-4 में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई की। इसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों को नियमित सफाई रखने और अपने प्रतिष्ठानों के कचरे को बाहर नहीं फेंककर कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया। कूड़े को निस्तारण वाहन में डालने की बात कही गई।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि शहर में चलाए जा रहा सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। यह प्रयास तब तक चलेगा, जब तक आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक न हो जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मुहिम धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ रही है। लोगों में भी सफाई के प्रति जागरूकता आ रही है। शहर के विभिन्न संगठन स्वयं आगे आकर स्वच्छता की इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय दुकानदारों को कचरा एकत्रित कर वाहन में डालने के लिए निस्तारण होने वाले बैग की जानकारी देते हुए वितरित भी किए।
[ad_2]
Rewari News: सेक्टर 4 में की सफाई, शहर को सुंदर बनाने की ली शपथ