{“_id”:”67686020e4a63b48600dfcd4″,”slug”:”dabwali-fire-incident-29th-anniversary-will-be-celebrated-today-as-fire-safety-day-sirsa-news-c-128-1-sir1002-130370-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डबवाली अग्निकांड : आज अग्नि सुरक्षा दिवस के रूप में मनाई जाएगी 29वीं बरसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा जिले के डबवाली में घटनास्थल का दृश्य। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। मंडी डबवाली में 23 दिसंबर 1995 को घटित हुआ अग्निकांड एक काला अध्याय था। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सोमवार को इस घटना की 29वीं बरसी हैं। इस मौके पर डबवाली अग्निकांड एसोसिएशन ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि 23 दिसंबर के इस दिन को ‘अग्नि सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। वहीं मृतकों का श्रद्धांजलि देने के लिए अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा हवन भी करवाया जाएगा।
23 दिसंबर 1995 में राजीव मैरिज पैलेस में डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था। शॉर्ट सर्किट के कारण सिलिंडर में लगी आग से पंडाल लाक्षागृह बन गया और महज सात मिनट में 442 लोगों की जान चली गई थी। इसमें 222 विद्यार्थी, 150 महिलाएं, 44 पुरुष और 26 छोटे बच्चे शामिल थे। सैंकड़ों लोगों जीवनभर के लिए दिव्यांग बन गए।
इस घटना ने पूरे देश व विदेश को हिलाकर रख दिया। यह हादसा इतना भयावह था कि शवों को दफनाने और अंतिम संस्कार करने के लिए शहर के रामबाग में भी जगह नहीं बची थी। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे हुए घायलों के लिए अस्पतालों में न तो पर्याप्त स्थान था, न ही इलाज करने के लिए पर्याप्त डॉक्टर मौजूद थे। इस दर्दनाक घटना के बाद भी डबवाली के प्रभावित परिवारों को मुआवजे और सहायता के लिए लंबी कानूनी लड़ाइयां लड़नी पड़ी।
इस कड़ी में डबवाली अग्निकांड एसोसिएशन और डबवाली फायर विक्टिम्स ट्रस्ट बनाई गई। जिसने उस जगह पर स्मारक और लाइब्रेरी का निर्माण किया है। उस पूरी जगह पर अब कैसे आगजनी से बचना है, उसके चित्र नजर आते हैं।
आर्य समाज की ओर से कराया जाएगा हवन, यज्ञ
डबवाली अग्निकांड एसोसिएशन और डबवाली फायर विक्टिम्स ट्रस्ट की ओर से सर्व धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। एनजीओ अपने द्वारा सरकारी अस्पताल व युवा रक्तदान सोसायटी की ओर से गोल बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आर्य समाज मंडी डबवाली की ओर से वैदिक हवन, यज्ञ व सत्संग का आयोजन शाम 4:30 बजे किया जाएगा।
यह है मांग
डबवाली फायर विक्टिम्स ट्रस्ट ने सरकार से यह आग्रह किया है कि स्मारक स्थल पर एक शैक्षिक प्रकल्प शुरू किया जाए। यहां अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य सुरक्षा उपायों पर प्रशिक्षण दिया जा सके। यह बच्चों और युवाओं के लिए एक जागरूकता केंद्र के रूप में कार्य करेगा। वे सुरक्षा के उपायों के बारे में सीख सकेंगे और समाज में इस दिशा में सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। डबवाली अग्निकांड एसोसिएशन ने हर वर्ष 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय सुरक्षा पुरस्कार की शुरुआत की भी मांग की है। इस पुरस्कार के माध्यम से उन व्यक्तियों, संस्थाओं या विभागों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अग्नि सुरक्षा और सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।
[ad_2]
डबवाली अग्निकांड : आज अग्नि सुरक्षा दिवस के रूप में मनाई जाएगी 29वीं बरसी