in

इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की टाटा की गाड़ी और बुलेट, एमडी ने कही ये बात – India TV Hindi Business News & Hub

इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की टाटा की गाड़ी और बुलेट, एमडी ने कही ये बात  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE टाटा की कार

कंपनी हो तो ऐसी! आप सोच रहे होंगे कि मैं किसी कंपनी के बारे में यह लाइन लिख रहा हूं और क्यों लिख रहा हूं। आपको बता दूं ​कि मेरे लिखने की वजह कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए किया गया बेहतरीन काम है। इन दिनों कंपनियों की ओर से छंटनी की खबर आना आम हा गय है लेकिन एक ऐसी कंपनी भी है जो अपने कर्मचारियों को मेहनत से खुश होकर इनाम दे रही है। हम बात रहे हैं चेन्नई स्थित सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की। इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कार और मोटरसाइकिल उपहार में दी हैं। 

टाटा की कार, स्कूटी और बुलेट मिली 

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी के 20 कर्मचारियों को ‘उच्च लक्ष्य प्राप्त करने’ के लिए प्रेरित करने को उन्हें टाटा की कार, एक्टिवा स्कूटी और रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दी गईं। चेन्नई मुख्यालय वाली सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड माल ढुलाई में देरी, पारदर्शिता की कमी और अकुशल आपूर्ति श्रृंखला समाधान जैसी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की आम चुनौतियों का समाधान करती है। कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) डेन्ज़िल रायन ने बयान में कहा कि हमारा मिशन सभी आकार के व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स को सरल बनाना है। हम पारंपरिक माल ढुलाई और लॉजिस्टिक्स प्रक्रियाओं की कठिनाइयों को समझते हैं।

कर्मचारियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद

हमारा लक्ष्य ऐसे समाधान प्रदान करना है जो न केवल कुशल हों, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी सचेत हों।” उपहार के संबंध में उन्होंने कहा कि एक मजबूत कर्मचारी कल्याण कार्यक्रम के कार्यान्वयन से न केवल समग्र कर्मचारी संतुष्टि में सुधार होता है, बल्कि उत्पादकता और जुड़ाव में भी वृद्धि होती है, क्योंकि प्रेरित कर्मचारियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद अधिक होती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्यान के लिए इस तरह के पुरस्कार मिलते रहना चाहिए। इससे कर्मचारियों में जोश आता है और वे कड़ी और मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं।

Latest Business News



[ad_2]
इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की टाटा की गाड़ी और बुलेट, एमडी ने कही ये बात – India TV Hindi

पंजाबी कुड़ी बन जमकर नाचीं दीपिका सिंह, दिल जीत रहा VIDEO Latest Entertainment News

पंजाबी कुड़ी बन जमकर नाचीं दीपिका सिंह, दिल जीत रहा VIDEO Latest Entertainment News

Congress slams govt over different tax slabs for popcorn, asks if PM will show courage for GST overhaul Business News & Hub

Congress slams govt over different tax slabs for popcorn, asks if PM will show courage for GST overhaul Business News & Hub