in

Jind News: कायाकल्प टीम की फटकार के बाद भी नहीं सुधार haryanacircle.com

Jind News: कायाकल्प टीम की फटकार के बाद भी नहीं सुधार  haryanacircle.com

[ad_1]


21जेएनडी21:  जहां पर कायाकल्प की टीम की जांच के दौरान चद्दर लगाकर स्टेचर लगाए थे, आज वहां पर  ख

जींद। नागरिक अस्पताल के अधिकारी अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम रहे हैं, लेकिन कर्मचारी इसको लेकर गंभीर नहीं है। शुक्रवार को अस्पताल पहुंची कायाकल्प की टीम को दिखाने के लिए हर व्यवस्था को दुरुस्त किया गया, लेकिन शनिवार को फिर अस्पताल के हालात पुराने जैसे दिखे। नागरिक अस्पताल में कायाकल्प की टीम के आने की सूचना पर पुराने भवन के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर लगाकर उन पर चादर बिछाई गई थी, ताकि अस्पताल की व्यवस्था को देखकर टीम अच्छे अंक दे सके, लेकिन यह व्यवस्था शनिवार सुबह ही गायब मिली। जहां पर गंभीर मरीजों के लिए स्ट्रेचर चादर बिछाकर लगाए थे, वहां से शनिवार को स्ट्रेचर ही गायब मिले। वहां पर अस्पताल कर्मियों की एक तरफ स्कूटी तो दूसरी तरफ बाइक खड़ी मिली। इसके अलावा इमरजेंसी के अंदर लगे स्ट्रेचरों से भी चादर गायब मिली।

Trending Videos

इन व्यवस्थाओं को बनाने के लिए शनिवार को डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अस्पताल का दौरा करके दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कायाकल्प टीम की तरफ से अस्पताल की भलाई के लिए जो-जो पॉइंट सुझाए गए हैं, उन पर कार्रवाई हो। अस्पताल में सफाई पर विशेष फोकस किया जाए। निकट भविष्य में जल्द ही यहां कर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमरदारों से अच्छे से व्यवहार किए जाने की बात कही। साथ ही दवाइयों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

इन बातों पर हुआ मंथन

डॉ. राजेश भोला ने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों के साथ कर्मचारी अच्छे से बर्ताव करें। जिन भी कर्मियों की ड्यूटी इमरजेंसी या अन्य वार्ड में है, वह कर्तव्यनिष्ठा से काम करें। किसी भी मरीज को शिकायत का कोई मौका न दिया जाए। अगर कर्मियों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को उपलब्ध करवाई जाए। नागरिक अस्पताल के रास्तों में न तो वाहन खड़े किए जाएं और न ही अस्पताल का सामान रखा जाए। मरीजों के लिए जो बेड लगाए गए हैं उन पर मरीज को ही रखा जाए। शौचालयों की व्यवस्था सही हो और मैट्रन व सुपरवाइजर समय-समय पर राउंड करते रहें। बायोमेडिकल वेस्ट को अलग-अलग डिस्पोज करें। रिकॉर्ड को सही तरीके से मेंटेन किया जाए। इमरजेंसी में दवा वितरण सही तरीके से हो।

नागरिक अस्पताल को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी

उन्होंने वार्डों का दौरा कर स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कायाकल्प टीम की तरफ से जो-जो पॉइंट बताए गए हैं, उन पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है। स्वच्छता तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में जो भी आता है सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाहिए कि वह उनसे शिष्टाचारपूर्वक पेश आएं। शनिवार को जो भी बदलाव किए हैं, उनके बारे में कर्मचारियों को हिदायत दी गई है।

21जेएनडी21:  जहां पर कायाकल्प की टीम की जांच के दौरान चद्दर लगाकर स्टेचर लगाए थे, आज वहां पर  ख

21जेएनडी21:  जहां पर कायाकल्प की टीम की जांच के दौरान चद्दर लगाकर स्टेचर लगाए थे, आज वहां पर  ख

[ad_2]

Fatehabad News: डेयरी में तोड़फोड़ मामले में दो युवक गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: डेयरी में तोड़फोड़ मामले में दो युवक गिरफ्तार Haryana Circle News

Rewari News: वाहन का कर रहा था इंतजार, पिकअप की टक्कर से गई जान  Latest Haryana News

Rewari News: वाहन का कर रहा था इंतजार, पिकअप की टक्कर से गई जान Latest Haryana News