{“_id”:”6767c2deb5a2911997023572″,”slug”:”father-accused-of-murdering-son-in-fatehabad-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad: शराब के नशे में पिता ने 17 साल के बेटे के सिर पर मारा लठ, परिवार को चारपाई पर मिला शव”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
फतेहाबाद में युवक की हत्या – फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शनिवार रात को एक 17 साल के युवक की लठ मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या का आरोप उसके पिता पर ही है। आरोपी पिता अपने बेटे के साथ साले की पालसर रोड ढाणी पर आया हुआ था।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि रात के समय आरोपी पिता ने शराब पी और इसके बाद नशे में हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मामले के मुताबिक गांव सदलपुर निवासी सुरजीत अपने 17 साल के बेटे परमजीत के साथ अपने साले जिले सिंह की ढाणी में आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को सुरजीत ने शराब पी है। इसके बाद उसका अपने बेटे के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सुरजीत ने अपने बेटे के सिर में लठ मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब जिलेसिंह का परिवार मौके पहुंचा तो परमजीत का शव चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।