[ad_1]
Noise Twist Round dial Smart Watch with Bluetooth Calling: Noise की इस Smartwatch पर खबर लिखे जाने तक 74% का डिस्काउंट मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही आपको 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है. इसकी मदद से आप हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. अमेजन पर इस स्मार्ट वॉच की कीमत 1,299 रुपये है.
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max 51.05mm (2.01 inch) Display Smart Watch: यह स्मार्टवॉच 2 इंच के डिस्प्ले के साथ आ रही है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इसमें स्टेप काउंट से लेकर आपकी गैलरी और ब्लड ऑक्सीजन लेवल तक का डाटा मिल जाता है. अमेजन पर इशकी कीमत इस समय केवल 1299 रुपये है.
boAt Lunar Discovery w/ 1.39″ (3.5 cm) HD Display Smart Watch: ये स्मार्ट वॉच हिला और पुरुष दोनों के लिए बेस्ट बताई गई है. इसमें आपको SOS इमरजेंसी का सिस्टम दिया जा रहा है. इसका लुक भी काफी क्लासी है. अमेजन पर इस समय ये स्मार्ट वॉच ₹1,549 रुपये में मिल रहा है.
Fastrack New Limitless X2 Smartwatch: ये स्मार्टवॉच रोटेटिंग क्राउन के साथ आ रही है. इसमें फास्ट चार्जिंग की भी टेक्नोलॉजी दी जा रही है, जिससे यूजर्स 10 मिनट में ही चार्ज कर के दिनभर यूज कर सकते हैं. आप सिंगल सिंक के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अमेजन पर ये स्मार्ट वॉच इस समय 1,500 रुपये में खरीद सकते हैं.
Published at : 22 Dec 2024 09:50 AM (IST)
Gadgets फोटो गैलरी
Gadgets वेब स्टोरीज
[ad_2]
बेहतरीन फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग भी, इन धांसू Smartwatches पर मिल रही है बंपर छूट