{“_id”:”676720f955ed4404b5096c7a”,”slug”:”retired-agrawal-friends-club-celebrated-its-foundation-day-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-128806-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का मनाया स्थापना दिवस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। निजी होटल में आयोजित बैठक में हिस्सा लेते रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के पदाधि
कुरुक्षेत्र। रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का स्थापना दिवस नगर के एक निजी होटल में मनाया गया। प्रधान रमेश बंसल ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस मान्यता व कृतज्ञता का दिवस होता है, जिसमें संस्थापक सदस्यों की दूरदर्शिता व प्रयास को स्वीकारता प्रदान की जाती है। इनके द्वारा ही चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में ऐसी यात्रा का आगाज किया जाता है जो भविष्य की पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करती है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि ठीक इसी संकल्प सिद्धि के लिए संस्थापक प्रधान बीबी जिंदल व महासचिव डीके गुप्ता की दूरगामी सोच के साथ दो वर्ष पूर्व रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अस्तित्व में आया था। इनके सफल नेतृत्व को हम सभी नमन करते हैं। महासचिव डीके गुप्ता ने कहा कि हमारा क्लब दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। बीते समय में क्लब की नियमित मासिक बैठकों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन : गुप्ता
महासचिव डीके गुप्ता ने बताया कि क्लब की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें वैश्य, पंजाबी व ब्राह्मण समाज के वंचित परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की मांग की गई। बैठक में डाॅ. मांगेराम गुप्ता, आरके बंसल, सुशील अग्रवाल, बीके गोयल, नाथी राम गुप्ता, आरके गर्ग, तरसेम सिंगला, पवन कुमार गुप्ता, बृज मोहन गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का मनाया स्थापना दिवस