{“_id”:”6766ffcef312cf112e080799″,”slug”:”cash-and-other-items-stolen-hisar-news-c-21-hsr1020-529389-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: घोड़ा फार्म मार्ग पर एक क्लीनिक में तोड़फोड़, नकदी और अन्य सामान किया चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 21 Dec 2024 11:21 PM IST
हिसार। घोड़ा फार्म मार्ग स्थित एक क्लीनिक में 30 से 40 लोगों ने तोड़फोड़ कर नकदी और दवाइयां चोरी कर ली। वीडियो बना रहे एक युवक का फोन भी छीन लिया। इस संबंध में अग्रसेन कॉलोनी निवासी कांता वर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायत में बताया कि उनके पति स्वर्गीय डॉ. कृष्ण कुमार और डॉ. किशनचंद्र की घोड़ा फार्म पर तीन दुकानें और ऊपर घर है, जिसमें चालीस साल से रह रहे हैं। किशनचंद्र की बहन ने दुकानों पर कब्जा करने के लिए अदालत में केस डाला था और वे केस हार गई थी। अब वे दुकानों पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी की मंशा से 19 दिसंबर दोपहर को 30 से 40 लोगों के साथ आए और क्लीनिक पर तोड़फोड़ की। गल्ले के अंदर रखी 20,000 की नकदी के अलावा हजारों रुपये की दवाइयां भी चोरी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: घोड़ा फार्म मार्ग पर एक क्लीनिक में तोड़फोड़, नकदी और अन्य सामान किया चोरी