in

Rohtak News: रिश्तेदार के घर तो किसी ने होटल में बिताई रात Latest Haryana News

Rohtak News: रिश्तेदार के घर तो किसी ने होटल में बिताई रात  Latest Haryana News

[ad_1]


21सीटीके17-ओमैक्स सिटी के मकान में आग लगने के बाद जला हुआ सामान। स्रोत : पीड़ित

रोहतक। ओमैक्स सिटी के सात फ्लैट में लगी आग के बाद पीड़ित परिवारों ने रिश्तेदारों के तो किसी ने होटल में परिवार के साथ रात बिताई।

Trending Videos

सुबह होते ही अपने फ्लैटों पर पहुंचे और आग से कबाड़ में तब्दील हुए बेसकीमती सामान में अपने सामान को तलाशते रहे। जबकि कई लोगों ने आग के बाद जले हुए सामान को बाहर निकालने में जुटे रहे। अब पीड़ितों ने सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन करने की बात भी कही है कि उनके साथ जो हादसा हुआ है वह दैवीय आपदा है।

उधर, दमकल विभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच में पुष्ट कर दिया है कि आग शाॅर्ट सर्किट से ही लगी है और उसके बाद सिलिंडर फटे थे।

दरअसल, ओमैक्स सिटी में एक फ्लैट से आग शुरू होकर सात फ्लैटों तक पहुंच गई और कई करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। इसमें लोगों के फ्लैट इतनी बुरी स्थिति में आ गए हैं कि उनमें लाखों रुपये लगाकर रहने लायक बनाया जा सकेगा। शुक्रवार रात को सपनों के घर में आग लगने के बाद किसी ने अपने रिश्तेदारों के तो किसी ने होटल में परिवार के साथ रात बिताई। कई लोगों को आग के हादसे के बाद नींद तक नहीं आई।

सुबह उठते ही फ्लैट पर पहुंचकर आग से कबाड़ में तब्दील हुए बेशकीमती सामान को बाहर निकालने में जुटे रहे जबकि जिनके फ्लैटों में आग थोड़ी कम रही वह अपने कीमती सामान और दस्तावेज को तलाशने में जुटे रहे। पीड़ित अजय गुप्ता ने बताया कि विधायक ने उनकी सोसाइटी में आकर आश्वासन दिया है कि उनको सरकार से नुकसान की भरपाई दिलवाई जाएगी। हालांकि निवासियों ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी और उसी के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाए। इससे वह अपना जीवन आगे चला सकें।

[ad_2]
Rohtak News: रिश्तेदार के घर तो किसी ने होटल में बिताई रात

VIDEO : कांग्रेस भवन में सांसद मनीष तिवारी की प्रेस कांफ्रेंस Chandigarh News Updates

VIDEO : कांग्रेस भवन में सांसद मनीष तिवारी की प्रेस कांफ्रेंस Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: एडीसी ने रात को लगाया नाका, पाबंदी के बावजूद निर्माण सामग्री ले जाते 22 वाहन पकड़े, केस कराया दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: एडीसी ने रात को लगाया नाका, पाबंदी के बावजूद निर्माण सामग्री ले जाते 22 वाहन पकड़े, केस कराया दर्ज Latest Haryana News