{“_id”:”676714f6e5aeeec4630884b4″,”slug”:”religious-programs-start-from-today-sirsa-news-c-128-1-sir1002-130315-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: महापरिनिर्वाण दिवस पर धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज आज से”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) में सफाई अभियान के दौरान मौजूद ग्रामीण।
सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) में उदासीन संत बाबा भूमणशाह के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज गोकथा का आयोजन करेंगे।
#
Trending Videos
वाराणसी से आए संत आचार्य राघवदास महाराज कथा सुनाएंगे। डेरे के सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे। डेरे में सभी श्रद्धालुओं के रहने, चिकित्सा, लंगर और सुरक्षा आदि सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर 25 दिसंबर को सुबह नौ बजे हवन, सुबह 10 बजे खेल उत्सव और सुबह 11 बजे चिकित्सा शिविर होगा। इसका शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे शहीद उधम सिंह को समर्पित खेल उत्सव और रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 दिसंबर को डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
#
[ad_2]
Sirsa News: महापरिनिर्वाण दिवस पर धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज आज से