in

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट: आरोप- कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया, 23 लाख रुपए बकाया Today Sports News

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट:  आरोप- कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया, 23 लाख रुपए बकाया Today Sports News

[ad_1]

बेंगलुरु13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉबिन उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रॉबिन कपड़े बनाने वाली कंपनी सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और मैनेजर हैं। उन पर आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा गया, लेकिन अकाउंट में जमा नहीं किया गया।

बेंगलुरु के रीजनल EPFO कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने 4 दिसंबर को रॉबिन उथप्पा को करीब 23 लाख रुपए जमा करने का वारंट जारी किया था। पुलकेशीनगर थाना पुलिस जब वारंट रिसीव कराने गई तो रॉबिन अपने घर पर नहीं मिले थे।

बताया जा रहा है कि वे अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 27 दिसंबर तक पैसा जमा नहीं कराया गया तो रॉबिन अरेस्ट हो सकते है।

भारतीय टीम ने 2007 में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

भारतीय टीम ने 2007 में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनर टीम के ओपनर थे रॉबिन रॉबिन उथप्पा 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 8 रन बनाए थे।

इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच बॉल आउट हुआ था। इसमें धोनी ने एक बॉल फेंकने के लिए रॉबिन को मौका दिया था। रॉबिन की बॉल स्टंप में लगी थी। भारत की ओर से पहली बॉल स्टंप में लगी थीं, लेकिन पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी बॉल को स्टंप में नहीं मार सका था। मुकाबला भारत ने बॉल आउट से जीता था।

उथप्पा ने भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने वनडे में 6 फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। टी-20 में उथप्पा ने एक फिफ्टी के सहारे 249 रन बनाए।

2007 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रॉबिन उथप्पा ने 113 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी।

2007 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रॉबिन उथप्पा ने 113 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी।

उथप्पा ने IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए उथप्पा ने IPL में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उनके IPL में 27 अर्धशतक हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।

अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद ट्रेंड पर आए रॉबिन उथप्पा EPF विभाग के रीजनल पीएम कमिश्नर की ओर से आरेस्ट वारंट जारी होने के बाद रॉबिन उथप्पा को गूगल में खूब सर्च किया जा रहा है। वे गूगल में टॉप ट्रेंड पर हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड…

सोर्स: गूगल ट्रेंड

———————————————-

इंडियन क्रिकेटर्स से जुड़ी ये विवाद भी पढ़िए…

कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। पढ़ें पूरी खबर

कोहली के बाद जडेजा पर भड़का ऑस्ट्रेलियन मीडिया

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेटर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियन मीडिया रवींद्र जडेजा पर भड़का है। ताजा मामला शनिवार का है। दरअसल, ट्रेनिंग सेशन के बाद रवींद्र जडेजा मीडिया से बात कर रहे थे। यहां जडेजा ने हिंदी में जवाब दिए। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उन्हें क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया। चैनल-7 ने इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करार दिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट: आरोप- कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया, 23 लाख रुपए बकाया

संसद में हुई धक्का-मुक्की की जांच के लिए 7 सदस्यीय SIT का गठन, जानिए अब आगे क्या होगा – India TV Hindi Politics & News

संसद में हुई धक्का-मुक्की की जांच के लिए 7 सदस्यीय SIT का गठन, जानिए अब आगे क्या होगा – India TV Hindi Politics & News

Germans mourn attack on Christmas market with no answers about why Today World News

Germans mourn attack on Christmas market with no answers about why Today World News