करनाल। घरौंडा में एक मिठाई की दुकान के चोरों ने रात को ताले तोड़ दिए। दुकान में करीब चार हजार सिक्के चोरों को मिले। इसके बाद चोरों ने दुकान में बैठकर चॉकलेट व गुलाब जामुन खाया और फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकानदार सचित जुनेता ने बताया कि उसकी चोरों ने पहले रेलवे रोड चौक पर पान की दुकान का शटर तोड़ना चाहा लेकिन तोड़ नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने रामजी हलवाई की दुकान को निशाना बनाया। दुकान में घुसकर चोरों ने चार हजार रुपये के सिक्के चोरी किए और फिर वहीं बैठकर चॉकलेट व गुलाब जामुन खाया। इसके साथ ही काजू भी साथ ले गए। संवाद