in

Hisar News: तंत्र विद्या से घर की समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर 1.42 लाख की ठगी करने का आरोपी पकड़ा Latest Haryana News

Hisar News: तंत्र विद्या से घर की समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर 1.42 लाख की ठगी करने का आरोपी पकड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। तंत्र विद्या से घर की समस्याओं को दूर करने झांसा देकर 1.42 लाख रुपये और जेवरात ठगने के मामले में 24 घंटे के अंदर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी कैथल जिला के धनौरी निवासी कृष्ण उर्फ फतन से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

मामले की जांच कर रहे एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नगर में रहने वाले रामेहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मेरे एक दोस्त के फोन के माध्यम से धनौरी निवासी कृष्ण बाबा से बातचीत करवाई थी। जो अपने आप को जिन्न माता तांत्रिक बताता है। कृष्ण बाबा ने कहा कि आपके घर में बड़ी समस्या है और उसका इलाज करना पड़ेगा। इसके लिए घर पर आना पड़ेगा। फिर 10 दिन पहले वह विद्युत नगर में घर पर आया और घर में ध्यान लगाकर बोला कि बड़ी समस्या है। इसके अलावा घर में पहरा लगाना पड़ेगा और 31,900 रुपये लगेंगे और जितना सोना घर पर है वह पहरे में रखना पड़ेगा।

सवा मीटर लाल कपड़ा, एक काले बैग में डालकर घर की एक अलमारी में रखना होगा और इसे दस दिन के बाद खोलना होगा। उसके बाद समस्याओं का समाधान हो जाएगा। शिकायतकर्ता ने 32,000 रुपये उसके अकाउंट में डाल दिए। तीन जोड़ी सोने के झुमके दे दिए और उसने तांत्रिक क्रिया करने के बाद बैग मुझे दे दिया। इसके बाद कुल मिलाकर उसने एक लाख 42 हजार की नकदी मुझे से ले ली। उसके बाद जब बैग खोला तो उसमें नकदी गहने मिले थे। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया।

[ad_2]
Hisar News: तंत्र विद्या से घर की समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर 1.42 लाख की ठगी करने का आरोपी पकड़ा

Sirsa News: चौटाला साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब Latest Haryana News

Sirsa News: चौटाला साहब की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब Latest Haryana News

Fatehabad: शराब के नशे में पिता ने 17 साल के बेटे के सिर पर मारा लठ, परिवार को चारपाई पर मिला शव  Haryana Circle News

Fatehabad: शराब के नशे में पिता ने 17 साल के बेटे के सिर पर मारा लठ, परिवार को चारपाई पर मिला शव Haryana Circle News