{“_id”:”6766a856b07c52b4bb08be79″,”slug”:”ap-dhillon-live-concert-in-chandigarh-people-started-reaching-sector-25-rally-ground-all-update-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों का लाइव कान्सर्ट: सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में पहुंचने लगे लोग, पुलिस ने जब्त किए वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रैली ग्राउंड में एंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिस। – फोटो : संवाद
विस्तार
सिंगर व रैपर एपी ढिल्लों का लाइव शो आज शाम सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में होगा। लाइव शो में 12 से 15 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। एपी ढिल्लों का यह शो शाम सात बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है। सड़कों पर दूर-दूर तक लोगों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि पुलिस की तरफ से शाम पांच बजे दर्शकों को रैली ग्राउंड में जाने के लिए एंट्री दी गई है।
Trending Videos
सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में दोपहर 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। लाइव शो के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए रैली ग्राउंड में दो आईपीएस, पांच डीएसपी, आठ एसएचओ और करीब 1300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा बलों की ये तैनाती शनिवार सुबह से ही की गई है। वहीं शहर की एसएसपी कंवरदीप कौर भी मौके पर तैनात है।
पुलिस ने उठाए कई वाहन
सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में शनिवार को पंजाबी सिंगर व रैपर एपी ढिल्लों का कन्सर्ट होने जा रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक रैली ग्राउंड पहुंच रहे हैं। लाइव शो को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है। सेक्टर-25 श्मशानघाट के बाहर बिना पार्किंग के खड़े दोपहिया व चौपहिया वाहनों को पुलिस ने रिकवरी वैन के जरिये उठवा दिया है। एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि जो वाहन एडवाइजरी के मुताबिक बिना पार्किंग के खड़े हैं, उन्हें उठवाया जा रहा है। श्मशान घाट में आने वाले वाहनों को यहां आने से नहीं रोका जा रहा है।
पहली बार सेक्टर-25 में हो रहा लाइव शो
सेक्टर-25 में पहली बार इस तरह का शो हो रहा है, इसलिए यह पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती है। अगर यहां पर शो सफल रहता है तो आगे से सभी बड़े म्यूजिक कन्सर्ट यहीं पर कराए जा सकते हैं। बीते दो शनिवार को सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में पहले करण औजला का लाइव कन्सर्ट हुआ, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंच गई थी जबकि टिकटें केवल 15 हजार के पास थी।
सेक्टर-25 के पास के ये रास्ते बंद
सेक्टर-25 रैली ग्राउंड और सेक्टर 25/38 डिवाइडिंग रोड
सेक्टर 14/25 डिवाइडिंग रोड से कच्चा रास्ता
धनास के मोड़ तक की सड़कों पर एंट्री बंद होगी
सेक्टर 14/15/24/25 चौक, सेक्टर 24/25-37/38 चौक, डम्पिंग ग्राउंड के पास डड्डूमाजरा लाइट प्वाइंट और यात्री निवास चौक (सेक्टर 23/24-15/16) पर ट्रैफिक के कारण अन्य रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
गाड़ियां यहां करें पार्क
सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग और आसपास के पार्किंग स्थल
दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43
ग्रेन मार्केट ग्राउंड सेक्टर-39 में पार्किंग की सुविधा होगी
पार्किंग लोकेशन से शटल बस के जरिए ही कार्यक्रम में आना होगा
[ad_2]
चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों का लाइव कान्सर्ट: सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में पहुंचने लगे लोग, पुलिस ने जब्त किए कई वाहन, Video