in

Hisar News: कार को टक्कर मारी, फिर दंपती को डंडों से पीटा Latest Haryana News

Hisar News: कार को टक्कर मारी, फिर दंपती को डंडों से पीटा  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के सेक्टर 14 में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और क्षतिग्रस्त कार।

हिसार। शहर के सेक्टर 14 में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक थार गाड़ी ने सवेरा नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सुनील शर्मा की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद दो और कारों में सवार होकर कर आए बदमाशों ने सुनील शर्मा और उनकी पत्नी पर डंडों से हमला कर दिया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घायलों को डायल 112 की टीम नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर फायरिंग होने की सूचना भी मिली थी। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

सेक्टर 14 निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि वे चिकनवास गांव में सवेरा नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। शुक्रवार दोपहर कार में सवार होकर नशा मुक्ति केंद्र में जा रहे थे। चौथा मील के पास पहुंचे तो अचानक एक युवक ने कार से कट मारा। इस कारण उनकी क्षतिग्रस्त हो गई। कार रुकवाकर युवक से बातचीत की तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। राहगीरों की मदद से मामला शांत हुआ।

शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह पत्नी रश्मि और बेटी अन्वी के साथ कार में नशा मुक्ति केंद्र जा रहे थे। घर से थोड़ी दूर ही पहुंचे थे कि एक थार गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसी दौरान दो और कारें आईं। थार और कार से उतरे 10 से 15 युवकों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिस युवक से झगड़ा हुआ था वही अपने दोस्तों को बुलाकर लाया और हमला किया।

पत्नी और बेटी पीछे दौड़ी

अस्पताल में उपचाराधीन रश्मि ने बताया कि पति को पिटते देखकर उसे गुस्सा आया। वह और बेटी ने कार के अंदर रखे डंडे उठाकर हमला करने वालों के पीछे दौड़ीं तो वे फरार हो गए। ऐसा नहीं करते तो हमलावर पति को बुरी तरफ पीटते।

हमलावर घात लगाए हुए थे

माना जा रहा है कि हमलावर सुनील शर्मा की कोठी के आस-पास घात लगाए बैठे थे। पुलिस का मानना है कि सुनील शर्मा की कोठी वाली लाइन में पार्क है। उसमें जरूर कोई युवक रैकी कर रहा था। पार्क में बैठे युवक ने ही फोन कर अपने साथियों को जानकारी दी होगी।

पुलिस बल मौके पर पहुंचा

दंपती पर हमले की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी तनेजपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने मौके से क्षतिग्रस्त कार और बिंडे कब्जे में लिए। पूरी वारदात आस-पास की कोठियों के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर एक युवक ने बताया कि हमलावरों की थार के अगले टायर में पंक्चर हो गया था। हमला करने के बाद वे पंक्चर गाड़ी को ही दौड़ाकर ले गए।

दंपती पर हुए मामले की जांच की जा रही है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की है। जल्द ही हमला करने वालों को पकड़ लिया जाएगा। – सुनील कुमार, डीएसपी

[ad_2]
Hisar News: कार को टक्कर मारी, फिर दंपती को डंडों से पीटा

Fatehabad News: पूर्व सीएम के निधन से अस्पताल में छुट्टी, बिन उपचार लिए लौटे लोग  Haryana Circle News

Fatehabad News: पूर्व सीएम के निधन से अस्पताल में छुट्टी, बिन उपचार लिए लौटे लोग Haryana Circle News

रोजाना खाली पेट काजू खाने से हो सकते हैं मोटापा का शिकार, जान लीजिए खाने का तरीका Health Updates

रोजाना खाली पेट काजू खाने से हो सकते हैं मोटापा का शिकार, जान लीजिए खाने का तरीका Health Updates