in

पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी: 5 दबे, एक लड़की बाहर निकाली, आर्मी–NDRF रेस्क्यू में जुटी, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी:  5 दबे, एक लड़की बाहर निकाली, आर्मी–NDRF रेस्क्यू में जुटी, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरने के बाद मलबे से एक को बाहर निकाला गया है। उसे अस्पताल ले गए हैं।

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 5 लोग दब गए। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां हैं। एक लड़की को बाहर निकाला गया है। उसे अस्पताल ले गए हैं। NDRF ने इसकी पुष्टि की है।

.

घायल लड़की की हालत के बारे में औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। मौके पर NDRF के साथ आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

घटना गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 4 मंजिला थी, जो करीब 10 साल पुरानी थी। इसमें 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।

जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है। मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे थे।

बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ मलबा फैल गया। जेसीबी मशीनें बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

AAP सांसद बोले- जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे युवा वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।

4 मंजिला बिल्डिंग गिरने से जुड़े PHOTOS..

बिल्डिंग गिरने के बाद अफरातफरी के बीच राहतकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

बिल्डिंग गिरने के बाद अफरातफरी के बीच राहतकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका से स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका से स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

बिल्डिंग गिरने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए हैं।

बिल्डिंग गिरने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए हैं।

पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।

पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।

[ad_2]
पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी: 5 दबे, एक लड़की बाहर निकाली, आर्मी–NDRF रेस्क्यू में जुटी, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा – Mohali News

फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को सुनाई देगा Switch Off, बहुत काम की है ये ट्रिक – India TV Hindi Today Tech News

फोन ऑन रहने पर भी कॉलर को सुनाई देगा Switch Off, बहुत काम की है ये ट्रिक – India TV Hindi Today Tech News

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 130 गेंदों पर बना डाले नाबाद 170 रन Today Sports News

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 130 गेंदों पर बना डाले नाबाद 170 रन Today Sports News