{“_id”:”6765b43af0fbc80e1403a7ec”,”slug”:”district-bar-elections-11-applications-for-four-posts-jind-news-c-199-1-sroh1009-127328-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: जिला बार चुनाव… चार पद के लिए 11 आवेदन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
20जेएनडी34: चुनाव के लिए नामाकंन जमा करवाती महिला अधिवक्ता। संवाद
जींद। जिला बार एसोसिएशन में प्रधान समेत चार पद के लिए 10 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके लिए आवेदन का शुक्रवार को अंतिम दिन था। चारों पद के लिए दो महिला अधिवक्ता समेत 11 ने आवेदन किया। इसमें प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए तीन-तीन तो वहीं सहसचिव के लिए दो आवेदन पत्र आए।
#
Trending Videos
जिला बार एसोसिएशन में प्रधान पद के लिए बिजेंद्र लाठर, विकास लोहान व अरविंद लाठर ने आवेदन किया। वहीं उपप्रधान पद के लिए ज्याेति यादव, विशाल खटकड़, अजय कुंडू, सचिव पद के लिए आरती लाठर, विजय नेहरा व संदीप कौशिक ने आवेदन किए। इसके अतिरिक्त सहसचिव पद पर विजय सोलंकी व प्रशांत लखीना ने आवेदन किया है। 23 व 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र वापस लिया जा सकता है। उसी दिन चुनाव अधिकारी शाम चार बजे के बाद फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।
20जेएनडी34: चुनाव के लिए नामाकंन जमा करवाती महिला अधिवक्ता। संवाद