in

Online Gamers के लिए अच्छी खबर, जल्द लॉन्च हो सकता है Free Fire India, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

Online Gamers के  लिए अच्छी खबर, जल्द लॉन्च हो सकता है Free Fire India, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
ऑनलाइन गेमिंग लवर्स पिछले कई महीनों से फ्री फायर इंडिया का इंतजार कर रहे हैं।

फ्री फायर इंडिया एक पॉपुलर कॉम्बैक्ट गेम था। जब से इसे भारत में बैन किया गया है गेमिंग लवर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।  Garena फ्री फायर इंडिया को भारतीय यूजर्स के लिए इसे रिडिजाइन कर रहा है और इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे पहले कंपनी नवंबर 2023 में लॉन्च करने का प्लान बना रही थी लेकिन पूरी तरह से तैयार न होने की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोक दी गई थी। अगर आप भी Free Fire India का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। 

Garena ने Free Fire India को लेकर अभी तक किसी भी तरह की जानकारी ऑफिशियली शेयर नहीं की है  लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर बड़ा हिंट मिला है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

रिपोर्ट में मिले संकेत 

Insidesport.in की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फ्री फायर को डेवलप करने वाली Garena ने लिंक्डइन पर कई तरह की जॉब ओपनिंग के लिए पोस्ट शेयर किया है। इसमें डेटा एनालिसिस, मार्केटिंग, ईस्पोर्ट्स और स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स के लिए हायरिंग को शामिल किया गया है। गरेना के इस पोस्ट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए हायरिंग की जा रही है। इससे ऐसा लग रहा है कि कंपनी Free Fire India को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

फिलहाल अभी गरेना की तरफ से इस बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। ये भी हो सकता है कंपनी अपने किसी और दूसरे प्रोजेक्ट के लिए हायरिंग कर रही हो। लेकिन अगर किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए ये हायरिंग नहीं है तो बहुत अधिक संभावना है कि गरेना अगले साल यानी 2025 में मोस्ट अवेटेड फ्री फायर इंडिया को भारत में लॉन्च कर दे।

यह भी पढ़ें- Credit-Debit Card से कर रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान



[ad_2]
Online Gamers के लिए अच्छी खबर, जल्द लॉन्च हो सकता है Free Fire India, जानें डिटेल्स – India TV Hindi

Proposed GST hike for Kashmiri shawl will finish craft: Mehbooba Mufti Business News & Hub

Proposed GST hike for Kashmiri shawl will finish craft: Mehbooba Mufti Business News & Hub

Pakistan’s Military courts sentence 25 civilians for May 9 riots Today World News

Pakistan’s Military courts sentence 25 civilians for May 9 riots Today World News