{“_id”:”6765b258ffda9266ae09515e”,”slug”:”in-the-case-of-murder-of-a-woman-the-family-members-blocked-the-road-in-front-of-the-hospital-fatehabad-news-c-21-1-hsr1019-528476-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिला की हत्या मामले में परिजनों ने अस्पताल के सामने जाम की सड़क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाम की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र अहलावत उचित निर्देश देेते हुए। संवाद
टोहाना। गांव बलियाला में रेलवे पटरी के पास वीरवार को मिले नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा भेजने व आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल के सामने हिसार रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर पहुंचे रेलवे डीएसपी जितेंद्र अहलावत ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी का आश्वासन देकर करीब सवा घंटे बाद जाम खुलवाया।
Trending Videos
परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप था कि युवक उसको बहला फुसला कर घर से ले गया। उसके बाद दुष्कर्म करके उसकी तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। रेलवे थाना हिसार पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि जींद जिले के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती की शादी करीब एक महीने पहले पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी क्षेत्र के एक गांव निवासी के साथ हुई थी। छह दिन पहले उसका पति उसे मायके छोड़ गया था। छोड़कर जाने के दो दिन बाद ही वह घर से लापता हो गई। परिजनों ने इस बारे में जींद की धमतान साहिब चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। उन्होंने गांव के ही रोहताश नामक युवक पर युवती को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया।
इसी बीच वीरवार शाम को गांव बलियाला में फाटक के पास रेलवे लाइन के बिल्कुल करीब झाड़ियों में युवती का शव बरामद हुआ, जिसकी गर्दन तेजधार हथियार से काटी हुई थी। जब पुलिस ने जांच की, तो उसकी शिनाख्त जींद के एक गांव निवासी के रूप में हुई। रेलवे पुलिस थाने हिसार व जाखल जीआरपी चौकी से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की थी। सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची।
————
10-15 मिनट में आने की बात कहकर गई थी मृतका
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के चाचा ने बताया कि उसके भाई की दो बेटियों का 22 नवंबर को विवाह हुआ था। मृतका का पति 14 दिसंबर को उसे मायके छोड़ गया था। 18 दिसंबर को मृतका की मां व भाई दूसरी बेटी को मिलने गए हुए था। चाचा के अनुसार मृतका अपने पिता को 10-15 मिनट में लौटने की बात कहकर कहीं चली गई। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटी। इसी कारण उन्हें रोहताश पर शक हुआ कि वह उसे कहीं बहला फुसलाकर ले गया है। बाद में 19 तारीख की शाम को उन्हें युवती की हत्या की बात पता चली। उन्होंने रोहताश पर हत्या का संदेह जताया। जिस पर रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5), आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।
—————
:: मृतका के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है या नहीं।
-जितेंद्र अहलावत, डीएसपी, रेलवे पुलिस, हिसार।
जाम की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र अहलावत उचित निर्देश देेते हुए। संवाद
जाम की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र अहलावत उचित निर्देश देेते हुए। संवाद