in

तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई: पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सेल्यूट से श्रद्धांजलि दी – Sirsa News Chandigarh News Updates

तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई:  पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सेल्यूट से श्रद्धांजलि दी – Sirsa News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला की पार्थिव देह ले जाते दोनों बेटे और पोते। सेल्यूट कर श्रद्धांजलि देते पूर्व सांसद वत्स।

हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम विदाई दी जा रही है। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले इसी फार्म हाउस में समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़ी है।

.

इनके अलावा कई बड़े सियासी नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच चुके हैं। इनमें कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी शामिल हैं।

वहीं इस दौरान राजनीतिक तौर पर अलग हो चुका चौटाला परिवार भी एक साथ दिखा। ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला के साथ उनके भाई पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला एक साथ श्रद्धांजलि देने वालों का आभार जता रहे हैं।

उनके पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला जहां अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बड़े नेताओं के साथ बैठे हैं। वहीं विधायक अर्जुन चौटाला आम लोगों के बीच बैठकर दुख बंटा रहे हैं।

ओपी चौटाला की अंतिम विदाई से जुड़े PHOTOS…

1. पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की तैयारी

ओपी चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हुआ। रात को ही उनकी पार्थिव देह सिरसा के तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में लाई गई। इसके बाद शनिवार सुबह उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान अभय चौटाला, अजय चौटाला, रणजीत चौटाला साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

2. तिरंगे में लपेटी गई पार्थिव देह

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला की पार्थिव देह को तिरंगे से लपेटा गया है। उनके सम्मान में हरियाणा सरकार पहले ही 20 से 22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर चुकी है।

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला की पार्थिव देह को तिरंगे से लपेटा गया है। उनके सम्मान में हरियाणा सरकार पहले ही 20 से 22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर चुकी है।

3. हरी तुर्रा पगड़ी, चश्मा पहनाया गया

ओपी चौटाला को हरी तुर्रा पगड़ी पहनाई गई है। यह पगड़ी उनकी पहचान थी। उन्हें चश्मा भी पहनाया गया। चश्मा इनेलो का चुनाव चिन्ह है।

ओपी चौटाला को हरी तुर्रा पगड़ी पहनाई गई है। यह पगड़ी उनकी पहचान थी। उन्हें चश्मा भी पहनाया गया। चश्मा इनेलो का चुनाव चिन्ह है।

4. श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी तुर्रा पगड़ी पहने फोटो लगाई

ओपी चौटाला के अंतिम दर्शन के वक्त श्रद्धांजलि देने के लिए अलग जगह बनाई गई। इसमें उनकी इनेलो की पहचान हरे रंग की तुर्रा पगड़ी पहने फोटो लगाई गई।

ओपी चौटाला के अंतिम दर्शन के वक्त श्रद्धांजलि देने के लिए अलग जगह बनाई गई। इसमें उनकी इनेलो की पहचान हरे रंग की तुर्रा पगड़ी पहने फोटो लगाई गई।

5. श्रद्धांजलि देने वालों में पहले मंत्री अरविंद शर्मा

पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने वालों में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा पहले मंत्री हैं।

पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने वालों में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा पहले मंत्री हैं।

6. सांसद सैलजा-सुरजेवाला ने एक साथ आकर श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा एक साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने ओपी चौटाला के योगदान को याद करते हुए उम्मीद जताई कि चौटाला परिवार इसी तरह हरियाणा के लिए काम करता रहेगा।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा एक साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने ओपी चौटाला के योगदान को याद करते हुए उम्मीद जताई कि चौटाला परिवार इसी तरह हरियाणा के लिए काम करता रहेगा।

7. राजनीतिक मतभेद दूर कर साथ दिखे भाई और चाचा

ओपी चौटाला के निधन पर राजनीतिक मतभेद भुलाकर अंतिम दर्शन की जगह पर बैठे ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला (दाएं), अजय चौटाला (बीच में) और उनके चाचा रणजीत चौटाला (बाएं)। अभय इनेलो की कमान संभाल रहे हें। वहीं अजय ने इनेलो से निकाले जाने पर जननायक जनता पार्टी बना रखी है। रणजीत ने कुछ समय पहले भाजपा जॉइन की, लेकिन अब निर्दलीय राजनीति कर रहे हैं।

ओपी चौटाला के निधन पर राजनीतिक मतभेद भुलाकर अंतिम दर्शन की जगह पर बैठे ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला (दाएं), अजय चौटाला (बीच में) और उनके चाचा रणजीत चौटाला (बाएं)। अभय इनेलो की कमान संभाल रहे हें। वहीं अजय ने इनेलो से निकाले जाने पर जननायक जनता पार्टी बना रखी है। रणजीत ने कुछ समय पहले भाजपा जॉइन की, लेकिन अब निर्दलीय राजनीति कर रहे हैं।

8. चौटाला परिवार की महिलाएं भी गम में साथ

ओपी चौटाला के निधन पर साथ बैठीं अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला। नैना और सुनैना ने एक-दूसरे के खिलाफ हिसार से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।

ओपी चौटाला के निधन पर साथ बैठीं अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला। नैना और सुनैना ने एक-दूसरे के खिलाफ हिसार से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।

9. पूर्व सांसद की सेल्यूट से श्रद्धांजलि

पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सेल्यूट कर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। वत्स आर्मी से लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड हैं। वह भाजपा से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सेल्यूट कर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। वत्स आर्मी से लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड हैं। वह भाजपा से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

[ad_2]
तस्वीरों में ओपी चौटाला की अंतिम विदाई: पार्थिव देह को दोनों बेटों-पोतों ने कंधा लगाया; पूर्व सांसद ने सेल्यूट से श्रद्धांजलि दी – Sirsa News

प्रोटीन पाउडर से बनी बॉडी क्या वाकई होती है खोखली? जान लीजिए इसका सच Health Updates

प्रोटीन पाउडर से बनी बॉडी क्या वाकई होती है खोखली? जान लीजिए इसका सच Health Updates

Jhajjar Crime: हरियाणा के निजी स्कूल में युवक का मर्डर, दोस्त के साथ आया था नवीन, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

Jhajjar Crime: हरियाणा के निजी स्कूल में युवक का मर्डर, दोस्त के साथ आया था नवीन, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates