in

Hisar News: गली क्रिकेटर को मिलेगा पहचान बनाने का मौका, कराएं पंजीकरण Latest Haryana News

Hisar News: गली क्रिकेटर को मिलेगा पहचान बनाने का मौका, कराएं पंजीकरण  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) टेन 10 और अमर उजाला युवा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुनहरा मौका लेकर आए हैं। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को पहचान दे सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को अमर उजाला कार्यालय में हिसार, फतेहाबाद और चरखीदादरी की क्रिकेट एकेडमियों कोच और युवा खिलाड़ियों से संवाद का आयोजन किया गया।

संवाद के दौरान सभी को टूर्नामेंट से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान कोच ने इस स्पर्धा की सराहना की और कहा कि इससे युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इस लीग के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवा सकें। टूर्नामेंट में 16 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं। संवाद में हिसार से कोच विकास चौधरी ने कहा कि इस लीग से युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने की राह मिलेगी। उनके सपने साकार किए जाएंगे। मेरे पास काफी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाए जाएंगे।

कोच अतुल ने कहा कि क्रिकेटरों के लिए आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है। इससे नहीं गंवाना चाहिए। कोच शुभम ने कहा कि अमर उजाला की ओर से क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। कोच अजय खुराना, खिलाड़ी तपेश, राहुल जांगड़ा, सचिन, दीपक जोशी, नवीन रावत, अनिल, वीर, बबू आदि ने इस सराहनीय प्रयास बताया। दीवान चंद क्रिकेट अकादमी रतिया से कोच दीपक कंबाेज, मॉडल केएम क्रिकेट अकादमी टोहाना से कोच अभिषेक शर्मा, विजन क्रिकेट एकेडमी चरखीदादरी के संचालक रोहित सोलंकी ऑनलाइन जुड़े।

रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का यहां होगा ट्रायल

एलएलसी टेन-10 के लिए पंजीकरण करवाने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के 12 शहरों में ट्रायल देने का मौका मिलेगा। इनमें आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, बरेली, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज शामिल हैं। जिन युवाओं ने दूसरे शहरों से रजिस्ट्रेशन किया है वो अपने जिले के नजदीक वाले स्थल पर ट्रायल दे सकेंगे। ट्रायल प्रक्रिया सुबह 10 बजे के बाद शुरू की जाएगी। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे, वहीं 16 जनवरी से ट्रायल शुरू होंगे।

दिग्गज क्रिकेटर करेंगे मेंटरशिप

लीग में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों को न सिर्फ बड़े खिलाड़ियों के साथ विभिन्न प्लेटफॉर्माें पर आने का मौका मिलेगा, बल्कि स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना, सिक्सर किंग क्रिस गेल, तेज गेंदबाज इरफान पठान, स्पीड स्टार ब्रेट ली, द टर्बिनेटर हरभजन सिंह, फील्डिंग के महारथी मोहम्मद कैफ उन्हें गाइड करेंगे।

टेनिस बॉल क्रिकेट लीग के बारे में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बताएंगे। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अमर उजाला की ओर से अच्छी पहल की गई है। – सुनील कुमार, क्रिकेटर

क्रिकेट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा और अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। मेरे साथ काफी युवा क्रिकेट खेलते हैं। ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास किया जाएगा। – दीपक जोशी, क्रिकेटर

मेरे साथ क्रिकेट खेलने वाले सभी युवाओं को लीग के बारे में बताया जाएगा, ताकि उन्हें भी खेलने का मौका मिलेगा। अमर उजाला की ओर से क्रिकेटरों को नया प्लेटफार्म दिया जा रहा है। यह सराहनीय प्रयास है। – राहुल, क्रिकेटर

ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटरों को जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें खेलने का मौका मिले। उनमें क्रिकेट के प्रति और रुझान बढ़े। ज्यादा से ज्यादा इस लीग का फायदा उठाएंगे। – बबू, क्रिकेटर

इन लिंक के जरिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

https://www.llcten10.com/

https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/llc-ten-10-cricket-league-a-great-match-of-ball-and-bat-will-be-held-in-uttar-pradesh-registration-process-2024-11-10

https://www.instagram.com/llcten10/



[ad_2]
Hisar News: गली क्रिकेटर को मिलेगा पहचान बनाने का मौका, कराएं पंजीकरण

Chandigarh Weather: 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं से बढ़ी ठंडक, प्रदूषण भी बढ़ा, 250 के करीब रहा एक्यूआई Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं से बढ़ी ठंडक, प्रदूषण भी बढ़ा, 250 के करीब रहा एक्यूआई Chandigarh News Updates

Hisar News: कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बिना लेट फीस 26 तक भरे जाएंगे  Latest Haryana News

Hisar News: कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बिना लेट फीस 26 तक भरे जाएंगे Latest Haryana News