{“_id”:”6765a2c96bcadf34d40ed19c”,”slug”:”organizing-a-workshop-on-the-topic-of-pelvic-floor-muscles-hisar-news-c-21-hsr1020-528386-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”व्यायाम से पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों का इलाज संभव : डॉ. खुशबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में आयोजित कार्यशाला में मौजूद डॉक्टर, विद्यार्थी व अन्य स्टाफ सदस्य।
हिसार। महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी द्वारा पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गीता वत्स ने की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. अनुपमा ने बताया कि पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों की दिक्कत गर्भावस्था के बाद व 60 साल की उम्र के बाद शुरू होती है। जिसकी वजह से पेशाब और मल को रोकने की क्षमता में कमी आ जाती है। फोर्टिस जिंदल अस्पताल, रायगढ़ से आई डॉ. खुशबू ने बताया कि व्यायाम व मशीनों से इसका उपचार संभव है, लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक है रोगी और उसके परिवार का इसके प्रति जागरूक होना व चिकित्सक से मिलकर उचित सलाह लेकर इसका उपचार करवाना।
Trending Videos
इस दौरान डॉ. अनुराग छाबड़ा ने बताया कि पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों की दिक्कत का सामना महिला व पुरुष दोनों को ही करना पड़ता है, ऐसे में इस प्रकार की कार्यशालाएं जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इस दौरान कार्यशाला में गीता वत्स, महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. निधि अग्रवाल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग का स्टाफ व छात्राएं, मौजूद रही।
[ad_2]
व्यायाम से पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों का इलाज संभव : डॉ. खुशबू