{“_id”:”6765b8d615643af50a0e4598″,”slug”:”the-accused-of-breaking-the-locks-of-the-shop-and-stealing-the-mobile-was-arrested-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130278-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ
सिरसा। सीआईए कालांवाली और साइबर सेल की टीम ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान जिला फरीदाबाद के गांव शेखपुर बुद निवासी काला सिंह के रूप में हुई है। आजकल वह जिला फिरोजपुर पंजाब के हबीबवाला क्षेत्र में रह रहा था।
Trending Videos
सीआईए कालांवाली के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव लकड़ांवाली निवासी रंजीत सिंह ने एक दिसंबर को दुकान में चोरी की शिकायत दी थी। इसमें रंजीत ने बताया कि वह नए मोबाइल बेचने के साथ ही पुराने मोबाइल की मरम्मत भी करते हैं। उसकी दुकान आरा रोड कालांवाली में है। वह 30 नवंबर की शाम सात बजे दुकान बंद करके घर गए थे। अगले दिन सुबह उनके पड़ोसी ने फाेन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा और शटर खुला पड़ा है।
इसके बाद वह दुकान पर पहुंचा और जांच की तो पता चला कि सुधारने के लिए रखे गए कई मोबाइल चोरी हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इस मामले की जांच कर सीआईए कालांवाली और साइबर सेल की टीम ने आरोपी काला सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
[ad_2]
Sirsa News: दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार