{“_id”:”6765b1c5d5f51117ac02b3d1″,”slug”:”sdm-heard-the-problems-in-the-solution-camp-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128364-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
समाधान शिविर में शिकायत सुनते एसडीएम नवीन कुमार व मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।
चरखी दादरी। उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम नवीन कुमार ने इसमें नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
Trending Videos
लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शिविर में नगराधीश आशीष सांगवान व विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम न समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा करना ही समाधान शिविर का उद्देश्य है। एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई कर रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की हर शिकायत का निदान करने के प्रयास जारी है। इस अवसर पर डीएसपी हितेष कुमार, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, कृषि विशेषज्ञ चंद्रभान श्योराण, शशि भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
आप ने उठाई दादरी में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग
चरखी दादरी। आम आदमी पार्टी की बैठक बस स्टैंड के पीछे स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद सदस्य शिवेंद्र उर्फ रिंपी फोगाट ने की। बैठक में क्षेत्र में नवोदय व केंद्रीय विद्यालय न खुलने पर रोष जाहिर किया गया।
रिंपी फोगाट ने कहा कि सरकार हर मंच पर बड़ेे दावे करती है कि शिक्षा में काफी सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि दादरी को जिला बने सात साल हो चुके हैं लगता नहीं कि यहां कोई कार्य गंभीरता से लिया गया हो। इसके लिए साफ तौर पर दादरी व बाढड़ा के विधायकों का सुस्त रवैया जिम्मेदार है।
अब आम आदमी पार्टी जिले में नवोदय व केंद्रीय स्कूल खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पत्राचार करेगी। बैठक में परमानंद, रामखेल साहू, सत्यवीर, सुनीता, रोशनी, मंजू, मनबीर, रविंद्र, सुनील व देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं