[ad_1]
प्रदेश में खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां संचालित की जा रही हैं। गुरुग्राम जिला खेल विभाग के प्रशिक्षकों की खेल नर्सरी अप्रैल में शुरू की गई थी, जबकि निजी खेल नर्सरियां में 15 जून से अभ्यास शुरू हुआ था। इन खेल नर्सरियों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को अभी तक रिफ्रेशमेंट की राशि नहीं मिली है। वहीं, निजी खेल नर्सरी के प्रशिक्षक भी मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। यह खेल नर्सरी 31 जनवरी 2025 को बंद हो जाएंगी, हालांकि सरकारी प्रशिक्षकों की खेल नर्सरी जारी रहेंगी, लेकिन खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट की राशि नहीं मिलेगी।
गुरुग्राम में 71 खेल नर्सरी संचालित की जा रही हैं, इनमें 19 खेल नर्सरी जिला खेल विभाग के प्रशिक्षक संचालित कर रहे हैं। वहीं, 51 खेल नर्सरी में निजी प्रशिक्षक अभ्यास करते हैं। इन खेल नर्सरियों में 1775 चयनित खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। खेल नर्सरियों में अभ्यास करने वाले 25-25 चयनित खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से हर माह रिफ्रेशमेंट राशि बैंक खातों में डाली जानी है। इसमें आठ से 14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को 1500 रुपये और 15 से 19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को 2000 रुपये की रिफ्रेशमेंट राशि तय की गई है।
[ad_2]
VIDEO : न खिलाड़ियों का रिफ्रेशमेंट राशि मिली और न ही प्रशिक्षकों को मानदेय, बंद होंगी निजी खेल नर्सरियां