{“_id”:”6765ba36615a7da77703a974″,”slug”:”work-in-an-organised-manner-for-the-upliftment-of-society-mahendra-kumar-sirsa-news-c-128-1-sir1002-130271-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर करें काम : महेंद्र कुमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शूरसैनी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में सैनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।
सिरसा। शूरसैनी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सैनी समाज की ओर से सैनी धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त प्रिंसिपल महेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि लोगों से संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही तरक्की कर सकता है।
Trending Videos
सैनी सभा के प्रधान नरेंद्र सिंह सैनी और संरक्षक विजय पाल सैनी ने बताया कि सत्र न्यायालय के अधीक्षक राजीव कपूर सैनी और जिला कल्याण विभाग से विनोद कुमार सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद धर्मशाला में हवन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने आहुति डालकर पुण्य कमाया। इस दौरान शूरसैनी महाराज के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
धर्मशाला प्रांगण में भंडारा लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन पर सभा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एमसी ऐलनाबाद वेद सैनी, सेवानिवृत्त डीएसपी रामकुमार, हसला के पूर्वप्रधान गुरदीप सैनी, सब्जी मंडी के पूर्व प्रधान मुकेश सैनी, धर्म सिंह सैनी, रामजीलाल सैनी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर करें काम : महेंद्र कुमार