{“_id”:”6765c3d0d2c7708fb905d007″,”slug”:”farmers-sitting-on-strike-in-support-of-jagjit-singhs-fast-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127395-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जगजीत सिंह के अनशन के समर्थन में धरने पर बैठे किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी करते किसान संगठन के लोग।
भिवानी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में शुक्रवार को जिले के किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष भूख हड़ताल की तथा प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। किसानों ने तेल पाइप लाइन के मुआवजे की भी मांग की। इस मौके पर पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के किसान नेता भी धरने पर पहुंचे।
Trending Videos
धरने की अध्यक्षता भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने की। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसानों की सभी मांगें जायज व तथ्यात्मक है जिनको सरकार द्वारा तुरंत मान लेनी चाहिए। कामरेड ओमप्रकाश, कमल प्रधान, देवराज महता, मनोज बागड़ी, पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति से प्रवीण नैन ने कहा कि कृषि विपणन नीति के नए मसौदे में मंडी से बाहर निजी स्थानों को भी मंडी मानने की शर्त गलत है, क्योंकि इससे किसान को सीधे तौर पर नुकसान होगा तथा सरकार को भी राजस्व की हानि होगी। ऐसे में वे सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से इस मसौदे को वापस लिया जाए।