in

नीतीश कुमार को लिखे केजरीवाल के पत्र का जेडीयू ने दिया जवाब, जानें लेटर में क्या लिखा – India TV Hindi Politics & News

नीतीश कुमार को लिखे केजरीवाल के पत्र का जेडीयू ने दिया जवाब, जानें लेटर में क्या लिखा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE-ANI
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा

नई दिल्लीः जेडीयू ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और पूर्वांचलियों के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि उनकी पार्टी सहित एनडीए परिवार का हर सदस्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ‘विकसित भारत’ की ओर तेजी से कूच कर रहा है लेकिन देश की प्रगति और लोगों की खुशी ‘एक वर्ग’ को नागवार गुजर रही है। 

जेडीयू ने पत्र में लिखी ये बातें

उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि मेरा आग्रह है कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए, सकारात्मक सोचिए। इस देश का संविधान बहुत मजबूत है। झा ने केजरीवाल को यह पत्र उनके उस पत्र के जवाब में लिखा है, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर गहराई से विचार करने का अनुरोध किया था। 

केजरीवाल ने कही थी ये बातें

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पत्र साझा करते हुए कहा था कि लोगों को लगता है कि जो लोग अंबेडकर से प्यार करते हैं वे उस भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते जिसने भारत के संविधान के निर्माता का ‘अपमान’ किया। उन्होंने कुमार से इस पर गंभीरता से विचार करने को कहा था। झा ने इसके जवाब में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात का ‘दर्द’ है कि अमित शाह ने उच्च सदन में ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता राहुल गांधी, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खोल दी थी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां बार-बार बाबा साहेब को अपमानित किया वहीं जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार उनके आदर्शों पर चलते रहे। झा ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलित और पिछड़ों के लिए जो किया, आप और आपके गठबंधन के नेता राहुल गांधी उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

इनपुटः भाषा

 

Latest India News



[ad_2]
नीतीश कुमार को लिखे केजरीवाल के पत्र का जेडीयू ने दिया जवाब, जानें लेटर में क्या लिखा – India TV Hindi

दिलजीत दोसांझ का महाराष्ट्र प्रशासन पर तंज:  बोले- ‘जहर को शिव की तरह पी लूंगा, अंदर नहीं जाने दूंगा; कॉन्सर्ट के लिए जारी हुई थी एडवाइजरी Latest Entertainment News

दिलजीत दोसांझ का महाराष्ट्र प्रशासन पर तंज: बोले- ‘जहर को शिव की तरह पी लूंगा, अंदर नहीं जाने दूंगा; कॉन्सर्ट के लिए जारी हुई थी एडवाइजरी Latest Entertainment News

बढ़िया कलर, दमदार बैटरी और  FHD+ डिस्प्ले भी, क्या खरीदने लायक है मोटोरोला का Moto G35 5G? Today Tech News

बढ़िया कलर, दमदार बैटरी और FHD+ डिस्प्ले भी, क्या खरीदने लायक है मोटोरोला का Moto G35 5G? Today Tech News