in

VIDEO : सिख इतिहास पर आधारित नाटक जफरनामा का 22 दिसंबर को करनाल में होगा मंचन Latest Haryana News

VIDEO : सिख इतिहास पर आधारित नाटक जफरनामा का 22 दिसंबर को करनाल में होगा मंचन Latest Haryana News

[ad_1]


मुगल बादशाह औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी, गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतह सिंह व माता गूजरी व हजारों सिंहों को शहीद करने के बाद सोचा था कि अब गुरु गोबिंद सिंह डर कर उनकी अधीनता स्वीकार कर लेंगे लेकिन गुरु जी ने युद्ध जारी रखा और मुगल बादशाह को फारसी भाषा में एक पत्र लिखा जिसे जफरनामा (फतह की चिट्ठी) कहा जाता है।

इतिहास गवाह है कि गुरु जी ने जिस निडरता से उस समय के क्रूर बादशाह औरंगजेब को उस पत्र में उसके लिए गलत कार्यों का एहसास करवाया उस से वह गहरे सदमे में चला गया और बीमार होकर इस दुनिया से चला गया। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से औरंगसेब की मृत्यु तक के गौरवमयी सिख इतिहास पर आधारित नाटक जफरनामा का मंचन आगामी 22 दिसम्बर को करनाल के डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम में दोपहर बाद 2:30 बजे किया जा रहा है।

पंजाब रंग मंच कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) व सत्कार रंग मंच मोहाली के कलकारों द्वारा मंचित किए जाने वाले इस नाटक का लेखन व निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी व नाटक निर्देशक सुरिंदर सिंह धनोआ ने किया है। गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की अद्वितीय शहादत को समर्पित इस कार्यक्रम को इंटरनेशनल सिख फोरम व शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मिलकर किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नू व गतका फेडरेशन के प्रधान गुरतेज़ सिंह खालसा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज की पीढ़ी अपने गौरवमयी इतिहास से दूर हो चुकी है। उन्हें फिल्मी नायकों का तो पता है लेकिन उनके धर्म, देश और मानवता की रक्षा करने वाले महान गुरुओं व वीरों के बारे में जानकारी नहीं है।

उन्होंने करनाल वासियों से अपने बच्चों सहित इस नाटक को देखने के लिए पहुंचने का निमंत्रण दिया और बताया कि प्रवेश बिल्कुल निशुल्क रखा गया है। इंटरनेशनल सिख फोरम की और से कुलवंत सिंह कलेर, जतिंदर सिंह, इकबाल सिंह ने भी करनाल वासियों से नाटक देखने का नयोता दिया और शहीदी सप्ताह ने अपने बच्चों को भी इतिहास का सजीव मंचन देखने के लिए लाने को कहा।

[ad_2]
VIDEO : सिख इतिहास पर आधारित नाटक जफरनामा का 22 दिसंबर को करनाल में होगा मंचन

VIDEO : गुरुग्राम के चर्च ऑफ एपिफेनी को मिला यूनेस्को का मेरिट अवार्ड, पहली बार 1862 में हुई थी प्रार्थना  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम के चर्च ऑफ एपिफेनी को मिला यूनेस्को का मेरिट अवार्ड, पहली बार 1862 में हुई थी प्रार्थना Latest Haryana News

Hisar News: बंद आवास से जेवरात चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: बंद आवास से जेवरात चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News