{“_id”:”67645d54475848d81605d522″,”slug”:”accused-of-snatching-earring-from-woman-arrested-bike-used-in-the-crime-recovered-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-126652-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: महिला से बाली छीनने का आरोपी काबू, घटना में प्रयोग बाइक बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छीना झपटी के आरोपी को पेश करने ले जाती पुलिस। संवाद
टोहाना। शक्ति नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली छीनकर भागने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव गुलरवाला निवासी चरणजीत सिंह के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग बाइक व एक हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को वार्ड 19 शक्ति नगर निवासी कृष्णा देवी ने शिकायत दी थी कि जब वह घर के बाहर महिलाओं के साथ बैठी थी तो इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसके कान से सोने की बाली छीन ली और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने महिला के बयान पर केस दर्ज करते हुए एचसी शीशपाल की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बाइक का नंबर आ गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दमकौरा रोड पर मसाला फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है।
नशे के लिए दिया वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। 13 दिसंबर को उनके पास नशा करने के लिए रुपये नही थे। इस दौरान वह गांव के ही जगदीश के साथ बाइक पर शहर के राजकीय स्कूल के पास आ गया, जहां बैंच पर तीन महिलाएं बैठी थी। योजना के अनुसार वह गली मे बाइक को स्टार्ट करके खड़ा हो गया तथा जगदीश महिला के कान से बाली तोड़कर ले आया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे जगदीश के घर गए। जहां पर जगदीश ने बाली रख ली तथा उसको तीन हजार रुपये दे दिए। उन तीन हजार रुपये में से दो हजार रुपये का उसने नशा खरीद लिया।