{“_id”:”6764ea411804fa64a0078484″,”slug”:”high-court-reprimanded-dgp-and-chief-secretary-for-civic-elections-2024-12-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हाईकोर्ट ने लगाई फटकार: एसएसपी की मौजूदगी में फाड़ दिया नामांकन, क्या सरकार संविधान और कानून से ऊपर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटियाला में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के दौरान एसएसपी की मौजूदगी में विपक्ष के लोगों के नामांकन पत्र फाड़ने के मामले में हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव व डीजीपी को जमकर फटकर लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि एसएसपी की मौजूदगी में ऐसा हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है, क्या सरकार संविधान और कानून से भी ऊपर है।
Trending Videos
हाईकोर्ट में पटियाला चुनाव को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट को बताया गया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने से याची को रोक दिया गया और कागज फाड़ दिए गए। कोर्ट में इसका वीडियो भी पेश किया गया, जहां एसएसपी मौजूद दिखे। इस पर पंजाब के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को हाईकोर्ट ने तलब कर लिया।
दोपहर दो बजे दोनों अधिकारी वीसी के जरिये हाईकोर्ट में पेश हुए। हाइकोर्ट ने डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से पूछा कि आपने वीडियो देखे हैं, जिसमें धक्केशाही साफ नजर आ रही है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अभी देखे हैं और उस पर कार्रवाई की जा रही है। हाईकोर्ट ने पूछा कि कब तक कार्रवाई होगी, दोनों ने कहा जल्द से जल्द।
[ad_2]
हाईकोर्ट ने लगाई फटकार: एसएसपी की मौजूदगी में फाड़ दिया नामांकन, क्या सरकार संविधान और कानून से ऊपर