in

Jind: हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस haryanacircle.com

Jind: हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस  haryanacircle.com

[ad_1]


पुलिस मौके पर पहुंची
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के सफीदों में सीता श्याम कॉलोनी में हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर धर्म सिंह (77) ने शुक्रवार को अपने घर में खुद को गोली मार ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, गोली मारने से पहले धर्म सिंह ने एक उच्च अधिकारी को फोन कर ‘गुड बाय’ कहा था।

Trending Videos

घटना का विवरण

सफीदों सिटी थाना पुलिस को इस घटना की सूचना पार्षद नवीन भाटिया के माध्यम से मिली। जैसे ही पुलिस टीम धर्म सिंह के घर पहुंची और गेट खोला, घर के अंदर से दो गोलियां चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने धर्म सिंह को खून से लथपथ हालत में फर्श पर गिरा पाया। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर धर्म सिंह को सफीदों के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

जांच की स्थिति

धर्म सिंह के गले में गोली लगी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी। सफीदों सिटी थाना के जांच अधिकारी पीएसआई कुलदीप ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा, “घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है, और जींद से क्राइम ऑफ सीन टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।”

स्थानीय प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई:

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पड़ोसियों में चिंता का माहौल है। पुलिस परिवार और उनके करीबी लोगों से बातचीत कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धर्म सिंह इस तरह का कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर हुए।

[ad_2]

Uzbek man charged with killing Russian general in bombing claimed by Ukraine  Today World News

Uzbek man charged with killing Russian general in bombing claimed by Ukraine Today World News

VIDEO : भिवानी में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर बलियाली में निकली कलश यात्रा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर बलियाली में निकली कलश यात्रा Latest Haryana News