{“_id”:”6764523470153c397b0802dd”,”slug”:”where-there-are-records-of-schools-up-to-12th-standard-crops-are-flourishing-there-bhiwani-news-c-21-hsr1012-527836-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: जहां रिकॉर्ड में 12वीं तक स्कूल वहां लहलहा रही फसल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नंदगांव में जिस भूमि के नाम से विद्यालय की मान्यता ली गई वहां बोई गई गेहूं की फसल।
भिवानी। हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्राइवेट स्कूल संचालक की मिलीभगत से एक नया कारनामा सामने आया है। शिक्षा विभाग के रिकार्ड में नंदगांव में जहां पहली से बारहवीं तक पीजी हाईस्कूल होना चाहिए वहां लहलहा रही है फसल। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल संचालक से पूछताछ की तो पता चला कि यहां की मान्यता पर किसी दूसरी जगह पर छोटे से भवन में बच्चों की कक्षाएं लग रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने आनन-फानन में इस विद्यालय को बंद करने के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
दरअसल, नंदगांव निवासी ग्रामीण कर्णवीर ने शिक्षा अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा। उसने पत्र में अवगत कराया कि नंदगांव में एक निजी स्कूल चल रहा है। इसके संचालक ने वर्ष 2007 में शिक्षा विभाग से दसवीं तक विद्यालय संचालन की मान्यता प्राप्त की। हालांकि जिस भूमि पर इस विद्यालय की मान्यता ली गई, वहां पर आज भी खेत में फसल खड़ी है। इस स्कूल के नाम से नंदगांव के एक भवन में 319 बच्चों की पहली से बारहवीं तक कक्षाएं लग रही हैं।
इस शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद पूरा मामला खुल गया। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने एक टीम का गठन किया। टीम में गांव पालुवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिवानी के क्लर्क मनोज तंवर, हल्का पटवारी नंदगांव बलबीर सिंह सहित गुप्तचर विभाग के अधिकारी शामिल किए गए।
इस जांच कमेटी ने भी विद्यालय के भूमि रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि जहां स्कूल का भवन और खेल मैदान दिखाया है वहां फसल बोई गई है। इस कमेटी के अधिकारियों ने अवैध रूप से विद्यालय संचालन पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को कार्रवाई के लिए भेजी है।
भूमि की गिरदावरी रिपोर्ट से भी हुई स्कूल की जगह फसल की पुष्टि
नंदगांव निवासी शिकायतकर्ता कर्णवीर ने बताया कि भूमि की हल्का पटवारी ने गिरदावरी रिपोर्ट भी तैयार की है, जिसमें भी इस बात की पुष्टि की गई है कि शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड में जहां स्कूल दर्शाया गया है वहां फसल की बिजाई की जा रही है। कर्णवीर ने बताया कि 2007 में स्कूल को दसवीं तक मान्यता दिलाई गई, जबकि 2023 में विद्यालय को शिक्षा विभाग ने 12वीं तक भी मान्यता दे डाली। संवाद
शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई थी, जिसकी जांच की गई। जांच में यह सामने आया कि जिस भवन में बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही है वहां पर पीजी हाईस्कूल की कोई मान्यता नहीं है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जा चुकी है। इस मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
-शिवकुमार तंवर खंड शिक्षा अधिकारी भिवानी।
शिक्षा विभाग की जांच में नंदगांव में पीजी हाईस्कूल अवैध रूप से चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट को उपायुक्त भिवानी के समक्ष भेजा जा चुका है। विद्यालय संचालन को बंद कराने के आदेश दिए गए हैं।
-नरेश महता जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: जहां रिकॉर्ड में 12वीं तक स्कूल वहां लहलहा रही फसल