in

Chandigarh Weather: 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं से बढ़ी ठंडक, प्रदूषण भी बढ़ा, 250 के करीब रहा एक्यूआई Chandigarh News Updates

Chandigarh Weather: 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं से बढ़ी ठंडक, प्रदूषण भी बढ़ा, 250 के करीब रहा एक्यूआई Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ में चली ठंडी हवाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ में अगले कुछ दिन बादल छाने के आसार हैं। वीरवार को दिनभर हल्की ठंडी हवाएं 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं, जिससे ठंड का अनुभव और बढ़ गया। 

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि हल्के बादल छा सकते हैं। धूप खिलेगी, जिससे दिन में राहत मिलेगी, लेकिन सुबह और रात की ठंड बरकरार रहेगी।

वीरवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के बराबर था। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। ठंडी हवाओं और हल्के बादलों के कारण तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। सुबह और रात के समय सर्दी का असर अधिक रहेगा। शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। सुबह के समय हल्के कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है।

ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ा

सर्दियों में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई। वीरवार को शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 250 के करीब रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। सेक्टर-53 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर दोपहर तीन बजे एक्यूआई 324 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यहां पूरे दिन एक्यूआई 300 से ज्यादा रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण प्रदूषित कण वातावरण में लंबे समय तक बने रहते हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।

[ad_2]
Chandigarh Weather: 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं से बढ़ी ठंडक, प्रदूषण भी बढ़ा, 250 के करीब रहा एक्यूआई

Hisar News: विधायक चंद्रप्रकाश ने जानी लोगों की समस्याएं  Latest Haryana News

Hisar News: विधायक चंद्रप्रकाश ने जानी लोगों की समस्याएं Latest Haryana News

Hisar News: गली क्रिकेटर को मिलेगा पहचान बनाने का मौका, कराएं पंजीकरण  Latest Haryana News

Hisar News: गली क्रिकेटर को मिलेगा पहचान बनाने का मौका, कराएं पंजीकरण Latest Haryana News