in

Hisar News: जीजेयू के शोधार्थी सुधीर को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर ऑनरेबल मेंशन का पुरस्कार Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू के शोधार्थी सुधीर को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर ऑनरेबल मेंशन का पुरस्कार  Latest Haryana News

[ad_1]


सुधीर भाटिया

हिसार। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो के जरीए लोग वर्चुअल यात्रा का अनुभव कैसे करते हैं और किसी जगह की वीडियो पसंद आने पर उसी जगह के वीडियो देखकर स्वयं को उसी स्थान पर महसूस करते हैं। इसको लेकर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के एचएसबी के छात्रा सुधीर भाटिया ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया, जिसे बेस्ट रिसर्च पेपर ऑनरेबल मेंशन का पुरस्कार मिला।

Trending Videos

जीजेयू के शोधार्थी सुधीर भाटिया ने भारतीय प्रबंधन अनुसंधान सम्मेलन (आईएमआरसी 2024) में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ट्रैक में अपना शोधपत्र विकेरियस ट्रैवल एक्सपीरियंस : ट्रैवलिंग द वर्ल्ड थ्रू सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ऑन इंस्टाग्राम प्रस्तुत किया था। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सम्मेलन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, उद्यमिता, और स्थिरता जैसे 11 ट्रैकों में विविध विषयों पर शोध प्रस्तुत किए गए। सुधीर भाटिया ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रो. हरभजन बंसल के दिशा निर्देश में यह शोधपत्र तैयार किया था। उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. भारत भास्कर और ट्रैक चेयर स्वानंद देउधर ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम का आयोजन 7 से 9 दिसंबर को अहमदाबाद में हुआ था।

शोध के बारे में सुधीर ने बताया कि लोग सोशल मीडिया के सभी प्रारूप खासकर इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर्स द्वारा साझा की गई वीडियो या फोटो के माध्यम से पर्यटन स्थलों को लेकर कैसा अनुभव करते हैं और उस जगह को लेकर क्या सोचते हैं इसके बारे में शोध में इस अनुभव के यात्रा व्यवहार और पर्यटन उद्योग पर प्रभाव को उजागर किया है। सुधीर ने बताया कि यह शोध संस्कृति और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

[ad_2]
Hisar News: जीजेयू के शोधार्थी सुधीर को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर ऑनरेबल मेंशन का पुरस्कार

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

बीजेपी-कांग्रेस से आए जिन 10 नेताओं पर केजरीवाल का यकीन, जानें उनमे कितना दम Politics & News

बीजेपी-कांग्रेस से आए जिन 10 नेताओं पर केजरीवाल का यकीन, जानें उनमे कितना दम Politics & News