[ad_1]
रोहतक। थाना आर्य नगर के गांधी कैंप स्थित सेल्फ ड्राइविंग कार बुकिंग के संचालक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट करके घायल कर दिया। पीड़ित ने चार युवकों को नामजद करते हुए कई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। छोटूराम कॉलोनी निवासी जतिन ने बताया कि उसने गांधी कैंप में सेल्फ ड्राइविंग कार सेंटर चला रखा है। यहां पर लोग अपनी जरूरत के अनुसार कार को किराए पर स्वयं चलाकर ले जाते हैं। इसके लिए करीब डेढ़ माह पहले शिमली निवासी शशन व प्रिंस एवं करौंथा निवासी केशव आए थे। चार हजार रुपये को लेकर उनका विवाद चल रहा था। उन्होंने इसका समझौता करा दिया था। उक्त तीनों युवकों का दोस्त जींद चौक निवासी अंशुल अकसर रंजिश रखते हुए जान से मारने की धमकी देता था। 14 दिसंबर को वह अपने कार्यालय पर बैठा था तो उसी समय कार और कई बाइक आकर रुकी। कार-बाइक से अंशुल,केशव, प्रिंस और देवेन्द्र उर्फ बंटा समेत तीन-चार अन्य युवकों ने उस पर डंडे और लोहे की रॉड से हमला करना शुरू कर दिया, जबकि अंशुल की जेब में पिस्तौल रखा था। आरोपियों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। उसे उसके दोस्तों ने पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया।
19जेएनडी24: अस्पताल का बंद पड़ा आक्सीजन प्लांट और बिना पार्किंग मुख्य गेट पर खड़ी गाड़ियां। संव
[ad_2]
Rohtak News: कार सेंटर संचालक से मारपीट, 7 पर केस


