in

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच, क्या होगी कार्रवाई? – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच, क्या होगी कार्रवाई? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज भी हंगामे के आसार हैं। इस बीच, गुरवार को हुई धक्का-मुक्की और बीजेपी के दो सांसदों के चोटिल होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज FIR में राहुल गांधी पर धमकाने के साथ साथ सामुहिक अपराध की धारा लगाई गई हैं। 

क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से कर सकती है पूछताछ

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने ये जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही लोकसभा स्पीकर को राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR की सूचना भी दे दी गई है। क्राइम ब्रांच अब लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के लिए बात करेगी। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। क्राइम ब्रांच इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है। 

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

बीजेपी की शिकायत के बावजूद हत्या के प्रयास के आरोप वाली धारा में राहुल गांधी पर केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 115 यानी स्वेच्छा से चोट पहुंचाना , धारा 117 यानी स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना, धारा 125 यानी दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का काम, धारा 131 यानी आपराधिक बल का प्रयोग, धारा 351 यानी आपराधिक धमकी और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल गांधी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

कांग्रेस ने भी पुलिस में की शिकायत

संसद में धक्का मुक्की मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसदों के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी सांसदों पर जानबूझकर रास्ता रोकने और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने शिकायत की है कि मल्लिकार्जुन खरगे को जानबूझकर धक्का देकर गिराया गया है। इसकी वजह से उनके दोनों घुटनों में चोट आई है। खरगे के साथ हुई बदसलूकी को लेकर एससी/एसटी एक्ट भी लगना चाहिए। 

आज देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ किए गए एफआईआर और अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी भी आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन करेगी। 

Latest India News



[ad_2]
राहुल गांधी के खिलाफ FIR, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच, क्या होगी कार्रवाई? – India TV Hindi

आज का मौसम 20 दिसंबर 2024: उत्तर भारत में जारी रहेगा शीत लहर का कहर, लेह में पारा -15 – India TV Hindi Politics & News

आज का मौसम 20 दिसंबर 2024: उत्तर भारत में जारी रहेगा शीत लहर का कहर, लेह में पारा -15 – India TV Hindi Politics & News

IND vs AUS: अश्विन का पिता के ‘अपमान’ वाले बयान पर आया रिएक्शन – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: अश्विन का पिता के ‘अपमान’ वाले बयान पर आया रिएक्शन – India TV Hindi Today Sports News