in

Kurukshetra News: वीडियो बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम से विद्यार्थी असंतुष्ट Latest Haryana News

Kurukshetra News: वीडियो बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम से विद्यार्थी असंतुष्ट Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र। कुलपति कार्यालय के बाहर ज्ञापन की प्रति दिखाते प्रतिभागी छात्र। संवाद

कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहयोग में श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों का मेरे जीवन में क्या महत्व है विषय पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था, जिसका पहला पुरस्कार एक लाख रुपये रखा गया था।

Trending Videos

इस प्रतियोगिता का परिणाम 18 दिसंबर को जारी किया गया, जिसका विद्यार्थियों ने विरोध किया तथा परिणाम को अस्वीकार करते हुए निष्पक्षता से परिणाम देने को लेकर कुलपति से वीरवार को गुहार लगाई, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद ही वह पुरस्कार को स्वीकार करेंगे, इससे पहले वे अपना पुरस्कार और सर्टिफिकेट नहीं लेंगे। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर संज्ञान लेने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।

विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार सहित पांच सांत्वना पुरस्कार थे, जिसमें पहला पुरस्कार एक लाख, दूसरा 51 हजार, तीसरा 21 हजार तथा पांच सांत्वना पुरस्कार 11-11 हजार रुपये के थे लेकिन अब परिणाम घोषित करते समय पहला और दूसरा पुरस्कार तीन-तीन विद्यार्थियों को, तीसरा पुरस्कार दो विद्यार्थियों को और पांच सांत्वना पुरस्कार भी दो-दो विद्यार्थियों को दिए गए हैं। जोकि सरासर नाइंसाफी की गई है।

प्रतियोगिता के दौरान इस प्रणाली से पुरस्कार निकालने का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उनका कहना है कि वे अपनी वीडियो की प्रमोशन के लिए अलग-अलग विभागों, संस्थानों, धर्मशालाओं और आसपास के गांव में गए, जिससे उनकी वीडियो की पहुंच बढ़ी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का पुरस्कार पहला निकाला गया है, उनकी वीडियो को एक हजार से कम लोगों द्वारा देखा गया है जबकि वीडियो बनाने के दौरान आयोजकों द्वारा वीडियो के लाइक, शेयर और कमेंट के आधार पर चयन करने की बात कही गई थी।

[ad_2]
Kurukshetra News: वीडियो बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम से विद्यार्थी असंतुष्ट

Kurukshetra News: एनआईटी में खेल टूर्नामेंट का आगाज आज Latest Haryana News

Kurukshetra News: एनआईटी में खेल टूर्नामेंट का आगाज आज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 209 स्कूलों में एफएलएन मेगा मॉनीटरिंग आज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 209 स्कूलों में एफएलएन मेगा मॉनीटरिंग आज Latest Haryana News