in

भारतीय बल्लेबाज ने किया युवराज जैसा बड़ा कारनामा, जड़ दिया T20I का सबसे तेज अर्धशतक – India TV Hindi Today Sports News

भारतीय बल्लेबाज ने किया युवराज जैसा बड़ा कारनामा, जड़ दिया T20I का सबसे तेज अर्धशतक  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
ऋचा घोष

युवराज सिंह के नाम करीब सालों तक T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रहा। युवराज ने महज 12 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था जो पिछले साल नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने तोड़ा। दीपेंद्र ने महज 9 गेंदों पर सबसे तेज T20I अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। युवराज सिंह का सबसे तेज T20I अर्धशतक का रिकॉर्ड भले ही टूट गया हो लेकिन जब भी सबसे तेज अर्धशतक का जिक्र होता है तो सबसे पहले जेहन में युवी का नाम ही आता है। ऐसा ही कुछ भारत की धाकड़ बल्लेबाज ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में कर दिखाया है।

ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इस तरह उन्होंने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऋचा घोष से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। दोनों ने 18-18 गेंदों पर ये बड़ा कारनामा किया था। ऋचा अब महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज T20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

WT20I में सबसे तेज अर्धशतक

  • 18 गेंदें: ऋचा घोष बनाम वेस्टइंडीज, 2024
  • 18 गेंदें: फोबे लिचफील्ड बनाम वेस्टइंडीज, 2023
  • 18 गेंदें: सोफी डिवाइन बनाम भारत, 2015

टीम इंडिया ने खड़ा किया अपना सबसे बड़ा स्कोर

21 साल की ऋचा ने 21 गेंदों पर 5 छक्के और तीन चौकों की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया अपना स्कोर 200 के पार पहुंचाने में सफल रही। इस तरह टीम इंडिया ने T20I में अपना सबसे बड़ा स्कोर 217/4 बना डाला। इससे पहले टीम इंडिया का T20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर 201/5 रन था जो इसी साल जुलाई में बनाया था। भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में ऋचा घोष के अलावा स्मृति मंधाना का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने सीरीज के लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने T20I क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से भिड़े, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, जानें वजह

विराट कोहली की मदद से अश्विन तोड़ सकते थे वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकिन इतने विकेट से गए चूक

Latest Cricket News



[ad_2]
भारतीय बल्लेबाज ने किया युवराज जैसा बड़ा कारनामा, जड़ दिया T20I का सबसे तेज अर्धशतक – India TV Hindi

Turkiye won’t halt Syria military activity until Kurd fighters ‘disarm’ Today World News

Turkiye won’t halt Syria military activity until Kurd fighters ‘disarm’ Today World News

Corruption may hamper China military modernization: Pentagon Today World News

Corruption may hamper China military modernization: Pentagon Today World News