{“_id”:”67630ce30abed5caac04fc96″,”slug”:”entered-the-house-and-attacked-the-elderly-with-a-sharp-weapon-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130184-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: घर में घुसकर बुजुर्ग पर किया तेजधार हथियार से हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 18 Dec 2024 11:26 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव वैदवाला में एक बुजुर्ग पर चार लोगों ने तेजधार हथियार व डंडे से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। सदर थाना पुलिस ने घायल बुजुर्ग का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, गांव वेदवाला निवासी हंसराज खेतीबाड़ी करता है। हंसराज का कहना है कि गत दिवस शाम को उसके भाई के लड़के की पत्नी सुनीता उसके घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। इसी दौरान कुलविंदर सिंह निवासी वेदवाला गालियां निकालने लगा। सुनीता ने उसे गालियां निकालने से रोका। हंसराज का कहना है कि कुछ देर बाद कुलविंदर सिंह, बेअंत सिंह, सुखचैन सिंह व देवेंद्र सिंह जबरन उसके घर में घुस गए। उक्त सभी के हाथों में तेजधार हथियार व डंडे थे। उक्त सभी ने उसपर हमला कर दिया। घर में मौजूद महिलाएं शोर मचाने लगीं तो हमलावर भाग गए।
#
[ad_2]
Sirsa News: घर में घुसकर बुजुर्ग पर किया तेजधार हथियार से हमला