in

मेलोनी ने मस्क से दोस्ती पर विरोधियों को दिया जवाब: बोलीं- वे मेरे अच्छे दोस्त, किसी का गुलाम बन आदेश नहीं मानती Today World News

मेलोनी ने मस्क से दोस्ती पर विरोधियों को दिया जवाब:  बोलीं- वे मेरे अच्छे दोस्त, किसी का गुलाम बन आदेश नहीं मानती Today World News

[ad_1]

रोम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सितंबर में एक कार्यक्रम के दौरान इलॉन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई थी।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी कारोबारी इलॉन मस्क के साथ दोस्ती को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को इटली की संसद में कहा कि वे मस्क की दोस्त हैं, लेकिन इससे उनके कारोबारी रिश्ते को कोई फायदा नहीं होगा।

मेलोनी ने कहा-

QuoteImage

मैं इलॉन मस्क की दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री दोनों ही एक साथ हो सकती हूं। मेरे और भी कई लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं लेकिन मैं किसी के आदेश पर काम नहीं करती हूं।

QuoteImage

दरअसल, इसी साल सितंबर में इलॉन मस्क के साथ मेलोनी की न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसमें ये भी दावे किए गए थे कि मस्क और मेलोनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सितंबर में इलॉन मस्क ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से अटलांटिक काउंसिल के ग्लोबल सिटीजन अवार्ड्स के दौरान मुलाकात की।

सितंबर में इलॉन मस्क ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से अटलांटिक काउंसिल के ग्लोबल सिटीजन अवार्ड्स के दौरान मुलाकात की।

विपक्षी नेताओं पर मेलोनी ने साधा निशाना

मेलोनी ने इटली के विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- वे सोचते हैं कि एक विदेशी नेता के साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है तो मैं उनकी गुलाम बनकर उनके बताए किसी भी बात को मान लेती हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं किसी के आदेश को नहीं मानती हूं।

इटली में उद्योग लगाने को लेकर प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात कई बार मस्क से हो चुकी है। इटली सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिसके तहत मस्क की ‘स्पेस एक्स’ जैसी विदेशी कंपनियों के लिए वहां काम करना आसान हो गया है।

इटली सरकार की इस फ्रेमवर्क के मुताबिक साल 2026 तक इटली में 730 करोड़ रुपए तक निवेश होने का अनुमान है।

मस्क ने डेटिंग के आरोपों को नकारा

मस्क और मेलोनी के बीच 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसमें मस्क ने मेलोनी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद खूबसूरत बताया। मस्क ने कहा कि जॉर्जिया बाहर से जितनी सुंदर ही उतनी ही अंदर से हैं। इसके बाद ही दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गईं।

हालांकि, इन अफवाहों पर मस्क ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि- वे डेट नहीं कर रहे हैं।

मस्क पिछले साल दिसंबर और इसी साल जुलाई में भी इटली के दौरे पर गए थे। उस समय मेलोनी ने मस्क की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद तेज इंसान बताया था।

—————————-

मेलोनी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दी गई इटली की नागरिकता:फैसले के विरोध में विपक्ष, कहा- देश के युवाओं से भेदभाव हो रहा

[ad_2]
मेलोनी ने मस्क से दोस्ती पर विरोधियों को दिया जवाब: बोलीं- वे मेरे अच्छे दोस्त, किसी का गुलाम बन आदेश नहीं मानती

बेदअबी केस में प्रदीप कलेर बनेगा सरकारी गवाह:  चंडीगढ़ कोर्ट में एसआईटी ने अपील की, नौ जनवरी को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

बेदअबी केस में प्रदीप कलेर बनेगा सरकारी गवाह: चंडीगढ़ कोर्ट में एसआईटी ने अपील की, नौ जनवरी को होगी सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

पीएम मोदी ने जानें क्यों लगाया ब्रिटेन के महाराजा किंग्स चार्ल्स-3 को फोन – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी ने जानें क्यों लगाया ब्रिटेन के महाराजा किंग्स चार्ल्स-3 को फोन – India TV Hindi Today World News