in

Charkhi Dadri News: सोलर स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही बाजार में छा रहा अंधेरा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सोलर स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही बाजार में छा रहा अंधेरा  Latest Haryana News

[ad_1]


बाढड़ा कस्बे में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट। 

बाढड़ा। कस्बे के बाजारों में लगी हाई मास्ट लाइटें खराब होने से बाजार में अंधेरा छा जाता है। व्यापारियों में आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता बनी रहती है। शाम होते ही बाजार में अंधेरा छा जाता है।

Trending Videos

कस्बे में रात्रि प्रकाश की व्यवस्था के लिए वर्ष 2016 में 84 लाख की लागत से बिजली संचालित स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जिनका 2020 में बिल जमा न करवाने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। इसके बाद व्यापारियों ने विधायक नैना चौटाला के समक्ष इस समस्या को रखा तो उन्होंने नई सौर ऊर्जा चालित लाइट लगाने के लिए अधिकारियों से कहा। सितंबर 2021 में विभाग ने चारों मार्गों पर लाइट लगवाई। दुकानदारों का कहना है कि मात्र कुछ माह रोशनी देने के बाद लाइट ने प्रकाश देना बंद कर दिया है।

दुकानदार अनिल, सुरेश, नवीन, अशोक कुमार, सुरेश कुमार व रामचंद्र आदि ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर लगाई गई लाइट खुद ही अंधेरे में रहती है तो व्यापारियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि उच्च क्षमता के उपकरण लगवाकर प्रकाश की व्यवस्था करवाई जाए।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: सोलर स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही बाजार में छा रहा अंधेरा

Haryana: पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु के पास, बालसमंद रहा राज्य में सबसे ठंडा; नारनौल में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज  Latest Haryana News

Haryana: पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु के पास, बालसमंद रहा राज्य में सबसे ठंडा; नारनौल में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: प्रत्येक घर को नल से शुद्ध पानी मिलना चाहिए  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: प्रत्येक घर को नल से शुद्ध पानी मिलना चाहिए haryanacircle.com