{“_id”:”6763bc9a924cc0bf1a0a1ae8″,”slug”:”night-shelters-of-nagar-parishad-are-empty-people-are-sleeping-in-the-open-in-bhiwani-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: नगर परिषद के रैन बसेरे खाली, खुले में सो रहे लोग; बस स्टैंड व नगर परिषद कार्यालय में बनाए गए हैं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रैन बसेरा – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी के प्रशासन द्वारा शहर में बेसहारा व मुसाफिरों के लिए रैन बसेरे बनाए गए है। रैन बसेरे लोगों के लिए निशुल्क बनाए गए है। लेकिन बेसहारा लोग फिर भी रैन बसेरों की बजाय जमीन पर सो रहे है। ठंड के मौसम में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री तक पहुंच चुका है।
Trending Videos
बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा नगर परिषद कार्यालय व बस स्टैंड पर रैन बसेरे बनाए गए है। लेकिन लोग इन रैन बसेरों का फायदा उठाने की बजाय सर्दी के मौसम में भी जमीन पर सो रहे है। मंगलवार रात शहर के रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय के बाहर जमीन पर स्टेशन के मुख्य गेट पर लोग खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरते नजर आए। जिनमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल थे। उनके पास सर्दी से बचने का एक मात्र सहारा सिर्फ चद्दरें थी। उनमें से भी ठंड नहीं रुक रही थी। क्योंकि वे सभी फटी हुई थी।
[ad_2]
Bhiwani: नगर परिषद के रैन बसेरे खाली, खुले में सो रहे लोग; बस स्टैंड व नगर परिषद कार्यालय में बनाए गए हैं