in

सिरसा में SP को वीडियो दिखाकर ग्रामीण बोले: अब भी बिक रहा है नशीला पदार्थ, गश्त हुई तो गायब हुए नशा करने वाले Latest Haryana News

सिरसा में SP को वीडियो दिखाकर ग्रामीण बोले: अब भी बिक रहा है नशीला पदार्थ, गश्त हुई तो गायब हुए नशा करने वाले Latest Haryana News

[ad_1]


रोड़ी थाना में एसपी विक्रांत भूषण ग्रामीणों से बैठक करते हुए।
– फोटो : संवाद

विस्तार


सिरसा के रोड़ी में नशे को रोकने के लिए पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। यह बात बुधवार को गांव रोड़ी के थाना परिसर में गांव भादड़ा रोहण के ग्रामीणों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की विशेष बैठक में खुलकर सामने आई। बैठक ने पुलिस अधीक्षक ने जब ग्रामीणों से पूछा कि हम जो प्रयास कर रहे हैं, उससे नशा कम हुआ है या नहीं। ग्रामीण बोले- नशा बंद नहीं हुआ, अभी भी बिक रहा है।

Trending Videos

इसके बाद ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो भी एसपी को दिखाई, जिसमें नशा खरीदने वाले पुलिस को चकमा देकर भाग जाते हैं। वीडियो देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ को तल्ख लहजे में कहा-कि आपने आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की?

इस मामले की डिटेल रिपोर्ट मुझे दो। बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को क्षेत्र में नशा बेचने वाले लोगों के नाम भी बताए। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों और युवाओं को नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करना होगा। ग्रामीणों ने कहा कि सभी ग्रामीण पुलिस का सहयोग करेंगे। पुलिस नशे को लेकर सख्त कार्रवाई करें।

जटाना कलां रोड और फत्ता बालू रोड किया जाएगा सील

रोड़ी को पंजाब से जोड़ने वाले कई रास्तों पर पहले ही पुलिस प्रशासन ने नाकेबंदी की हुई है। ग्रामीणों ने विशेष रूप से जटाना कलां रोड और फत्ता बालू रोड पर नाकेबंदी करने की मांग की। ग्रामीणों ने इन दोनों रास्ते से पंजाब से नशा सप्लाई होने की बात कही। इस पर एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि दोनों रास्तों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। यहां विशेष नाकेबंदी रहेगी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पंजाब से नशा सप्लाई नहीं होने दिया जाएगा।

रोड़ी की जिस नहर की पटरी पर 20 दिनों के अंदर तीन से युवकों की अलग-अलग समय में मौत हुई थी, उस क्षेत्र का पांच दिसंबर को एसपी विक्रांत भूषण ने निरीक्षण किया था। जांच के बाद नहर के आसपास के क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ी और चार कर्मचारियों की नियमित गश्त के आदेश दिए थे। इसके बाद नहर की पटरी व आस पास के क्षेत्र में नशा करने वाले युवा नजर नहीं आते।

प्रतिबंधित दवाइयां बेची, तो होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विक्रात भूषण ने मेडिकल स्टोर संचालकों और उनके प्रतिनिधियों से कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में वे भी आगे आएं। पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलें, तभी नशे को खत्म किया जा सकता है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। किसी भी सूरत में दवाइयों का दुरुपयोग नही होना चाहिए। यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवा बेचता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें अभिवावक : एसपी

गांव भादड़ा रोहण के ग्रामीणों व युवाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक व्रिकांत भूषण ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं। अभिवावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एएसपी उत्तम पहल तथा रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजबाला आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
सिरसा में SP को वीडियो दिखाकर ग्रामीण बोले: अब भी बिक रहा है नशीला पदार्थ, गश्त हुई तो गायब हुए नशा करने वाले

Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम  Latest Haryana News

Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम Latest Haryana News

Free Fire Max में अपनी गन को बनाना है और भी ज्यादा घातक? चूज करें ये बेस्ट वेपन स्किन Today Tech News

Free Fire Max में अपनी गन को बनाना है और भी ज्यादा घातक? चूज करें ये बेस्ट वेपन स्किन Today Tech News